हैलोवीन मनाने को लेकर विवादों में आए लालू यादव, महाकुंभ को बताया था बेकार; सोशल पर मचा बवाल
लालू प्रसाद यादव अपने पोते-पोतियों के साथ विदेशी त्योहार ‘हैलोवीन’ मनाते दिखे. सोशल मीडिया पर उनके इस सेलिब्रेशन की तस्वीरें और वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने उन पर निशाना साधते हुए कहा कि जो व्यक्ति महाकुंभ जैसे पवित्र पर्व को ‘बेकार’ बताता है, वही अब अंग्रेजों का त्योहार मना रहा है.;
राष्ट्रीय जनता दल के प्रमुख लालू प्रसाद यादव एक बार फिर सुर्खियों में हैं. इस बार वजह राजनीति नहीं, बल्कि उनके परिवार का हैलोवीन सेलिब्रेशन है. सोशल मीडिया पर वायरल हुए वीडियो में लालू यादव अपने पोते-पोतियों के साथ विदेशी त्योहार ‘हैलोवीन’ मनाते नजर आए.
लेकिन यह पारिवारिक पल अब राजनीतिक बहस का मुद्दा बन गया है. बीजेपी ने इस मौके का फायदा उठाते हुए लालू यादव पर हमला बोला है और उन्हें उनके पुराने ‘महाकुंभ’ वाले बयान की याद दिलाई है, जहां उन्होंने इस आध्यातमिक मेले को बेकार बताया था.
लालू यादव का वायरल वीडियो बना चर्चा का विषय
शनिवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो सामने आया, जिसमें लालू यादव अपने परिवार के साथ हंसते-मुस्कुराते नजर आ रहे हैं. उनके पोते-पोतियां हैलोवीन के पारंपरिक ड्रेसअप में तैयार थे, और सब मिलकर इस विदेशी त्योहार को एन्जॉय कर रहे थे. लालू यादव की बेटी और पार्टी की नेता रोहिणी आचार्य ने भी X (पूर्व में ट्विटर) पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं और लिखा – “सभी को हैप्पी हैलोवीन.” परिवार के इस छोटे से सेलिब्रेशन ने कुछ ही घंटों में इंटरनेट पर हलचल मचा दी.
बीजेपी का पलटवार
जैसे ही यह वीडियो वायरल हुआ बीजेपी ने लालू यादव पर तीखा हमला किया. बीजेपी किसान मोर्चा ने एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा 'भूलना मत बिहारवासियों! यही लालू यादव हैं, जिन्होंने आस्था और अध्यात्म के प्रतीक महाकुंभ को फालतू कहा था, और आज अंग्रेजों का त्योहार हैलोवीन मना रहे हैं.' इस पोस्ट में आगे लिखा कि जो आस्था पर करेगा चोट, बिहार वासी नहीं करेंगे उसको वोट. बीजेपी नेताओं का कहना है कि लालू यादव और उनकी पार्टी हमेशा हिंदू धार्मिक भावनाओं का मज़ाक उड़ाते हैं और इस बार भी वही साबित हुआ है.
महाकुंभ बयान से जुड़ा पुराना विवाद फिर उभरा
बीजेपी का यह हमला यूं ही नहीं है. इस साल फरवरी में प्रयागराज में आयोजित महाकुंभ मेले को लेकर लालू यादव ने एक विवादित बयान दिया था. जब उनसे कुंभ में उमड़ रही भीड़ के बारे में पूछा गया, तो उन्होंने कहा था कि कुंभ का कोई मतलब नहीं है, यह बस बेकार है. उनके इस बयान के बाद बीजेपी ने उन्हें आस्था विरोधी करार दिया था और कहा था कि इससे साफ होता है कि RJD नेताओं की सोच हिंदू धर्म के प्रति कैसी है. बिहार बीजेपी के प्रवक्ता मनोज शर्मा ने तब कहा था कि लालू यादव तुष्टीकरण की राजनीति के लिए ऐसे बयान देते हैं. उनकी सोच हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंचाती है.
सोशल मीडिया पर दो हिस्सों में बंटे लोग
लालू यादव का यह हैलोवीन वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. कुछ लोग इसे परिवार के साथ बिताया गया एक खुशहाल पल बता रहे हैं, तो कुछ इसे ‘आस्था पर चोट’ कहकर आलोचना कर रहे हैं. राजनीतिक हलकों में यह चर्चा फिर तेज हो गई है कि क्या सार्वजनिक जीवन में नेताओं को हर निजी उत्सव के लिए जवाब देना चाहिए, या यह भी राजनीति की नई दिशा बन चुकी है. लेकिन इतना तय है कि लालू यादव का यह ‘हैलोवीन सेलिब्रेशन’ आने वाले दिनों में बिहार की राजनीति में एक नया मुद्दा जरूर बन गया है.