ईद पर किशनगंज में भिड़े बिहार-बंगाल के लोग, जमकर चली लाठियां; जानें पूरा मामला

बिहार के किशनगंज जिले में ईद की नमाज के दौरान दो समूहों के बीच झड़प की खबर सामने आई है. स्थानीय रिपोर्टों के अनुसार, यह विवाद नमाज के आयोजन से संबंधित मतभेदों के कारण उत्पन्न हुआ. स्थिति को नियंत्रित करने के लिए पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने हस्तक्षेप किया और अतिरिक्त सुरक्षा बल तैनात किए गए. वर्तमान में स्थिति नियंत्रण में है, और प्रशासन शांति बनाए रखने की अपील कर रहा है.;

( Image Source:  X )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 31 March 2025 7:52 PM IST

Kishanganj Eid Clash: बिहार के किशनगंज में ईद के मौके पर 31 मार्च को दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान जमकर लाठियां चलीं. बताया जाता है कि दोनों पक्षों में नमाज पढ़ने को लेकर विवाद हुआ था. यह मामला पहाड़कट्टा थाना क्षेत्र के रतनपुर ईदगाह का है.

मिली जानकारी के मुताबिक, यह ईदगाह बिहार और बंगाल की सीमा के नजदीक पड़ता है. इस वजह से दोनों राज्यों के लोग यहां नमाज अदा करते हैं. पिछले कई सालों से बंगाल के लोग पहले नमाज पढ़ते हैं, उसके बाद बिहार के लोग.

क्यों पैदा हुआ विवाद?

कहा जाता है कि इस बार तय समय सीमा के बावजूद बंगाल के लोगों ने नमाज अदा करने में ज्यादा समय लगाया. इससे बिहार के लोग नाराज हो गए. झड़प के दौरान बंगाल की गुंजरिया और बिहार की पनासी पंचायत के हजारों लोग मौजूद थे. मामले की जानकारी मिलने पर दोनों राज्यों की पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों पक्षों को बुलाकर मामला शांत कराया.

'नमाज को लेकर दो जमात में हुई झड़प'

ठाकुरगंज के एसडीपीओ-2 मंगलेश कुमार ने बताया कि आज रतनपुर ईदगाह में ईद की नमाज़ के समय को लेकर दो ज़मात में झड़प हो गई थी. हालांकि, नमाज शांतिपूर्ण संपन्न कराई गई है. उन्होंने बताया कि मौके पर शांति है. अतिरिक्त पुलिस बलों को घटनास्थल पर लगाया गया है.

Similar News