अरे भारी Mistake हो गया सर! मंच पर कांग्रेस सांसद को किसने पहना दी 'BJP की टोपी'? Video देख यूजर्स बोले- अब तो पक्का...

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल है जिसमें बिहार चुनाव प्रचार के दौरान कांग्रेस सांसद मोहम्मद जावेद को गलती से ऐसी टोपी पहना दी गई जिसमें कमल का फूल बना हुआ था. लोग इसे बीजेपी की टोपी बोल कर कमेंट करने लगे. जानिए इस सियासी तमाशे की पूरी कहानी और क्या वाकई में पार्टी बदलने की अफवाहों में दम है?;

By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 20 May 2025 12:57 PM IST

बिहार में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव नज़दीक आ रहे हैं, राजनीतिक दलों के नेता राज्य के हर कोने में प्रचार में जुटे हैं. इसी दौरान एक अजीबोगरीब घटना ने सभी को चौंका दिया. किशनगंज से कांग्रेस सांसद डॉ. मोहम्मद जावेद के साथ एक जनसभा के दौरान ऐसा वाकया हुआ, जिससे पार्टी कार्यकर्ता ही नहीं, आम लोग भी हक्के-बक्के रह गए. वही सोशल मीडिया पर वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसके बाद यूजर्स तरह- तरह के कमेंट कर रहे हैं.

क्या है पूरा मामला?

सोमवार को सांसद मोहम्मद जावेद पश्चिम चंपारण के बेतिया दौरे पर थे. वे नरकटियागंज विधानसभा क्षेत्र के व्यासपुर चौक पर आयोजित कांग्रेस कार्यकर्ता सभा में पहुंचे थे. बिहार प्रदेश महिला कांग्रेस की उपाध्यक्ष मंजुबाला पाठक ने समर्थकों के साथ उनका ज़ोरदार स्वागत किया. मंच पर एक महिला कांग्रेस नेता ने सांसद को शॉल ओढ़ाकर टोपी पहनाई- लेकिन उसी टोपी को लेकर बवाल हो गया और उसे उतरवा दिया गया. दरअसल टोपी पर कमल का फूल बना था जो कि भाजपा का चुनावी चिन्‍ह है. और लोगों ने मान लिया कि शायद नेताजी भाजपा का दामन थामने वाले हैं. लेकिन आपको बता दें कि वो भाजपा की टोपी नहीं बल्कि मैथिल पाग था जो वहां की संस्‍कृति का हिस्‍सा है और उसपर कमल के फूल इत्‍यादि बने होते हैं.

कैसे मचा हंगामा?

टोपी पहनाने के कुछ ही क्षणों बाद जब कार्यकर्ताओं की नजर उस पर पड़ी, तो हड़कंप मच गया. कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने तुरंत टोपी हटाई और माहौल कुछ देर के लिए तनावपूर्ण हो गया. मंच पर मौजूद जावेद खुद भी कुछ पल तक नहीं समझ पाए कि हुआ क्या है. टोपी पर ‘कमल’ देखकर वे भी हैरान रह गए. 

राजनीतिक गलियारों में चर्चाएं तेज

सोशल मीडिया पर इस घटना का वीडियो वायरल हो चुका है और कई लोग इस पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं. कुछ लोगों का तो यह तक कहना है कि यह घटना किसी बड़े राजनीतिक संकेत की ओर इशारा कर सकती है -जैसे कि पार्टी बदलने की संभावनाएं. इस घटना के बाद भी मोहम्मद जावेद ने केदार आश्रम में कांग्रेस कार्यकर्ताओं से मुलाकात की और चुनाव में पार्टी को मजबूत करने की अपील की. उन्होंने भरोसा दिलाया कि वे पूरी ताकत के साथ पार्टी के प्रचार में जुटे रहेंगे.

Similar News