मंदिर में तोड़फोड़ और पुलिसवालों पर हमला, इंटरनेट बंद; जानें कटिहार में मोहर्रम जुलूस के समय कैसे भड़की हिंसा

Katihar News: कटिहार नया टोला में उपद्रवियों ने इलाके में जुलूस निकालते समय उपद्रवियों ने स्थित प्राचीन महावीर मंदिर के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. घटना के बारे में हिंदू समुदाय को पता चला तो वो भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों ओर से पत्थर-ईंट से एक-दूसरे पर हमला किया गया.;

( Image Source:  @kscChouhan, @Broudprince, )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 7 July 2025 7:30 AM IST

Katihar News: बिहार के कटिहार जिले में मोहर्रम के जुलूस के दौरान दो गुटों में विवाद हो गया. देखते ही देखते झगड़े ने बड़ी हिंसा का रूप ले लिया. नया टोला में उपद्रवियों ने इलाके में स्थित प्राचीन महावीर मंदिर के ऊपर ईंट-पत्थर से हमला कर दिया. इस दौरान रास्ते में पड़ने वाले घरों की खिड़कियों के शीशे, दरवाजों को ईंट-पत्थर मारकर तोड़ा भी गया.

जानकारी के अनुसार, उपद्रवियों ने घर के आगे खड़ी बाइक और कार को भी नुकसान पहुंचाया है. पुलिस ने इन लोगों को रोकने की कोशिश की तो उन पर भी हमला किया गया. इस घटना के बाद इलाके में तनाव बढ़ गया है और बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को तैनात किया गया है.

जुलूस के दौरान हिंसा

जुलूस निकालते समय उपद्रवियों ने पुलिकर्मियों को भी निशाना बनाया, जिसके बाद वो अपनी जान बचाकर वहां से भागे. घटना के बारे में हिंदू समुदाय को पता चला तो वो भी मौके पर पहुंच गए. इसके बाद दोनों ओर से पत्थर-ईंट से एक-दूसरे पर हमला किया गया. जुलूस निकालते हुए उपद्रवी तोड़फोड़ करते आगे निकल गए. हिंदू संगठन ने इस घटना की निंदा की है. मंदिर पर हमला करने की वजह से लोगों में आक्रोश भी देखने को मिल रहा है.

विरोध में हिंदू समुदाय

रविवार को कटिाहर में जो कुछ भी हुआ, उससे हिंदू समुदाय में गुस्सा और नाराजगी देखने को मिल रही है. कार्यकर्ता विरोध-प्रदर्शन कर रहे हैं और सड़कों पर उतर आए हैं. कटिहार जिलाधिकारी मनीष कुमार मीणा, एसपी वैभव शर्मा पुलिस की टीम को लेकर घटनास्थल पर पहुंचे. नया टोला क्षेत्र में सुरक्षा कड़ी कर दी गई है.

हिंसा को लेकर बजरंग दल के जिला संयोजक पवन पोद्दार ने बताया कि यह पहले से प्लान किया हुआ था और मंदिर को निशाना बनाया गया. उन्होंने प्रशासन से कड़ी कार्रवाई की मांग की है. प्रशासन का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है. हम सीसीटीवी कैमरे के आधार पर उपद्रवियों की पहचान करने की कोशिश कर रहे हैं.

घटनास्थल पर पहुंचे पूर्व डिप्टी सीएम

दो समुदायों के बीच हिंसा की जानकारी मिलते ही पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद मौके पर पहुंचे. उन्होंने हिंदू संगठन के कार्यकर्ताओं को भरोसा दिलाया कि उपद्रवियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी. फिलहाल स्थिति कंट्रोल में है. जिला प्रशासन ने लोगों से अफवाहों पर भरोसा न करने की अपील की है. इलाके में शांति बनाए रखने के लिए इंटरनेट, सोशल मीडिया और मैसेजिंग सेवा पर 24 घंटे के लिए रोक लगा दी गई है.

Similar News