फेरे से पहले खेला! नशे में धुत दूल्हा गिरफ्तार, मंडप में प्रेमिका ने मचाया हंगामा

बिहार में शराबबंदी है. इसके बावजूद भी शराब खुलेआम बिकती है. अब ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जहां दूल्हा मंडप में शराब के नशे में धुत था. इसके चलते पुलिस ने दूल्हे और उसके दोस्त को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही, शादी में दूल्हे की गर्लफ्रेंड भी पहुंची थी, जिसने जमकर हंगामा किया.;

Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 22 April 2025 12:18 PM IST

बिहार के रोहतास जिले के सासाराम में एक बारात निकलने को थी. पर यह कोई आम बारात नहीं थी. ये बारात तो अफ़साने बन गई, अख़बारों की सुर्खियां बन गई. गांव में ढोल-नगाड़ों की आवाज़ गूंज रही थी. मंडप सजा था और सबको दूल्हे राजा का इंतजार था. 

पर दूल्हे मियां तो कुछ और ही मूड में थे. शादी के जोड़े में सज-धज कर बैठे थे, लेकिन नशे में धुत थे. शराबबंदी वाले प्रदेश में दूल्हा शराब पीकर मंडप पहुंचा था, जिसे पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया. इतना ही नहीं, शादी में दूल्हे की गर्लफ्रेंड भी थी, जिसने वहां जमकर हंगामा किया.

दूल्हा और दोस्त था नशे में धुत 

रोहतास जिले अगरेर थाना क्षेत्र के मोकर का है. बारात मुस्तफाबाद से मोकर गांव के पास बने एक मैरिज हॉल में शादी थी, जहां लोक डिहरी गांव के बाबू अशोक तिवारी अपनी लाडली बिटिया की डोली लेकर इंतजार में थे. जहां दूल्हा अभिषेक पांडे और उसका परम मित्र ज्ञान शंकर दोनों ने ही शराब पी रखी थी. 

पुलिस ने किया गिरफ्तार 

जैसे ही दूल्हे की नशे में होने की खबर पुलिस को मिली, तो बिना देर किए टीम मौके पर पहुंच गई. वहां पहुंचकर स्थिति का जायजा लिया गया और पाया गया कि दूल्हा व उसका मित्र दोनों ही शराब के नशे में हैं. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए दोनों को हिरासत में ले लिया.

गाड़ी में मिली शराब

जैसे ही दूल्हे की गाड़ी की तलाशी ली गई, उसमें से एक सीलबंद शराब की बोतल भी बरामद हुई, जिससे मामला और गंभीर हो गया. गिरफ्तारी के दौरान दूल्हा पहले से ही नशे की हालत में था. ऐसे में उसने हंगामा खड़ा कर दिया.

जब शादी में पहुंची प्रेमिका

इस पूरे घटनाक्रम में एक और चौंकाने वाला मोड़ तब आया, जब एक लड़की मौके पर पहुंची और खुद को दूल्हे अभिषेक की प्रेमिका बताकर सबके सामने सनसनी फैला दी. बताया गया कि वह लड़की गया से आई थी और जैसे ही उसने शादी रुकवाने की मांग की.

Similar News