बिहार में राहुल गांधी की एंट्री से गरमाई सियासत, मांझी बोले- 'लालू के राज में आते तो हो जाता अपहरण'
कांग्रेस नेता राहुल गांधी आगामी चुनाव के लिए कमर कस चुके हैं. वह बिहार दौरे पर हैं. ऐसे में जब वह जीतन राम मांझी के गढ़ गयाजी पहुंचे, तो मंत्री ने कुछ ऐसा कहा जिससे सियासत गर्म हो गई. दरअसल मांझी ने कहा कि 'अगर राहुल लालू के राज में बिहार आते, तो उन्हें कि़डनैप कर लिया जाता और इसके लिए फिर सोनिया गांधी से डील करनी पड़ती.';
कांग्रेस नेता राहुल गांधी इन दिनों बिहार के दौरे पर हैं. उनका कार्यक्रम गयाजी और राजगीर में आयोजित किया गया. यह दौरा आने वाले बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को ध्यान में रखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है. खास बात यह है कि गयाजी वही इलाका है, जो केंद्रीय मंत्री और हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के प्रमुख जीतन राम मांझी का राजनीतिक गढ़ माना जाता है.
इस सम्मेलन के जरिए राहुल गांधी ने संकेत दिया कि कांग्रेस अब सामाजिक न्याय और पिछड़े वर्गों के मुद्दों को केंद्र में रखकर मजबूत जनाधार बनाने की कोशिश कर रही है. ऐसे में जब राहुल गयाजी पहुंचे, तो जीतन राम मांझी ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे सियासत गर्म हो गई. उन्होंने कहा कि अगर वह लालू के राज में आते तो वह किडनैप हो जाते. चलिए जानते हैं क्या है पूरा मामला?
राहुल गांधी का हो सकता था अपहरण
राहुल गांधी के बिहार दौरे पर एनडीए के घटक दल 'हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम)' के प्रमुख और केंद्र सरकार में मंत्री जीतनराम मांझी ने एक चौंकाने वाला बयान देकर राजनीतिक तूफान खड़ा कर दिया. उन्होंने एक्स पर कहा 'अगर राहुल गांधी जी लालू यादव के शासनकाल में बार-बार बिहार आते, तो उनका अपहरण हो सकता था. उन्हें छुड़ाने के लिए सोनिया गांधी को लालू यादव से डील करनी पड़ती.'
ये नया बिहार है, डर का माहौल नहीं है
मांझी ने बिहार की कानून-व्यवस्था की तारीफ करते हुए मौजूदा शासन को बेहतर बताया और कहा कि ' अब का बिहार भयमुक्त है. बाहर के लोग यहां निर्भय होकर आते हैं. राहुल गांधी भी अब यहां सुरक्षित आ-जा सकते हैं. ये वह बिहार नहीं जो 20 साल पहले लालू यादव और गांधी परिवार ने छोड़ा था.'
राहुल जहां जाते हैं वहां कांग्रेस हारती है"
राहुल गांधी के दौरे को लेकर बीजेपी भी हमलावर हो गई है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा कि ' राहुल गांधी जहाँ भी जाते हैं, वहां कांग्रेस की हालत और खराब हो जाती है. लगता है इस बार गया में पार्टी को मोक्ष दिलाने आए हैं. यह दौरा सिर्फ एक राजनीतिक नौटंकी है.' उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि राहुल गांधी को पिछड़े और दलित समाज की कोई परवाह नहीं, वे केवल भाषण देकर चले जाते हैं.'
कांग्रेस का पलटवार- डरी हुई है बीजेपी
कांग्रेस प्रवक्ता नीरज कुमार ने पलटवार करते हुए कहा कि 'राहुल गांधी की सक्रियता से बीजेपी के नेता डरे हुए हैं. इसलिए बौखलाहट में ऐसे बयान दे रहे हैं. उन्होंने कहा कि राहुल गांधी पिछड़े वर्गों की आवाज़ को मुख्यधारा में लाने का प्रयास कर रहे हैं, और यह बात विपक्ष को चुभ रही है.'