'तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है', चुनाव के बीच लालू परिवार पर क्या है IRCTC भ्रष्टाचार मामला, आरोप में किन- किन का नाम?

बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार पर IRCTC होटल भ्रष्टाचार मामला फिर से छा गया है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने लालू, उनकी पत्नी राबड़ी देवी और बेटे तेजस्वी यादव पर धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार के आरोप तय किए. मामला 2017 से जांच में था, जिसमें रांची और पुरी के दो IRCTC होटलों का मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट निजी कंपनी को देने का आरोप है.;

( Image Source:  ANI )
By :  सागर द्विवेदी
Updated On : 13 Oct 2025 8:36 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और उनके परिवार के लिए राजनीतिक संकट बढ़ गया है. दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट ने सोमवार को IRCTC होटल घोटाले के मामले में लालू प्रसाद, उनकी पत्नी और पूर्व बिहार मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तथा बेटे तेजस्वी यादव पर आरोप तय किए. इस मामले में उनके खिलाफ धारा 420, 120B और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(d) के तहत आरोप लगाए गए हैं.

परिवार ने विशेष सीबीआई कोर्ट में व्यक्तिगत रूप से हाजिरी दी. कोर्ट ने धोखाधड़ी, साजिश और भ्रष्टाचार से जुड़े आरोपों के तहत चार्जशीट को मान्यता दी. यह मामला 2017 से जांच के दायरे में था और आरोप तय होने से राजनीतिक गलियारों में हलचल मची हुई है.

दिल्ली की राउज़ एवेन्यू कोर्ट में IRCTC होटल घोटाले के मामले में लालू प्रसाद यादव और अन्य पर आरोप तय होने के बाद आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा, 'हम इस मामले से लड़ेंगे. हम शुरुआत से यही कह रहे हैं कि चुनावों के समय यह सब होगा. हम कोर्ट के फैसले का सम्मान करते हैं. हम केस लड़ेंगे. बिहार के लोग समझदार हैं और जानते हैं कि क्या हो रहा है. यह सब राजनीतिक प्रतिशोध है. जिसने रेलवे को 90,000 करोड़ का लाभ दिया,

उन्होंने आगे कहा कि, हर बजट में किराया कम किया. उन्हें ऐतिहासिक रेल मंत्री के रूप में जाना जाता है. हार्वर्ड और IIM के छात्र लालू जी से सीखने आए. उन्हें मैनेजमेंट गुरु के रूप में जाना गया. बिहार और देश के लोग सच्चाई जानते हैं. मैं जीवित रहते हुए BJP के खिलाफ लड़ाई जारी रखूंगा..." हम तो पहले ही कई दिनों से कह रहे थे कि अब चुनाव आया है, तो इस तरह की चीजें होंगी…हम यह केस लड़ेंगे…तूफानों से लड़ने में मजा ही कुछ और है…हम अच्छे मुसाफिर भी बनेंगे और मंजिल पर भी पहुंचेंगे.

IRCTC होटल घोटाला क्या है?

IRCTC होटल घोटाले में आरोप है कि लालू प्रसाद यादव के रेल मंत्री रहते हुए रांची और पुरी स्थित दो IRCTC होटलों के मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट को निजी कंपनी सुजाता होटल के हवाले किया गया. CBI का कहना है कि इसके बदले लालू प्रसाद यादव ने तीन एकड़ मूल्यवान जमीन बेनामी कंपनी के जरिए प्राप्त की.

आरोप क्या हैं?

CBI ने 5 जुलाई 2017 को FIR दर्ज की थी, और अप्रैल 2018 में चार्जशीट दायर की गई. ED ने भी इस केस के आधार पर लालू यादव और परिवार पर मनी लॉन्ड्रिंग का केस दर्ज किया. सभी आरोपियों पर भारतीय दंड संहिता की धारा 120B और 420 के तहत साजिश और धोखाधड़ी का आरोप है. लालू प्रसाद यादव पर भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 13(1)(d) के तहत आपराधिक कदाचार का आरोप है.

चार्जशीट में तत्कालीन IRCTC के ग्रुप जनरल मैनेजर वीके अस्थाना और आरके गोयल, सुजाता होटल के डायरेक्टर विजय कोचर और विनय कोचर, तथा Delight Marketing Company (अब Lara Projects) को भी आरोपी बनाया गया.

CBI की दलील

सीबीआई के विशेष लोक अभियोजक डीपी सिंह और अधिवक्ता मनु मिश्रा ने कोर्ट में कहा कि आरोपी निजी कंपनी को होटल मेंटेनेंस कॉन्ट्रैक्ट देने में भ्रष्टाचार और साजिश में लिप्त थे. उनके पास सभी आरोपियों पर पर्याप्त साक्ष्य हैं.

लालू परिवार का बचाव

वरिष्ठ अधिवक्ता मनिंदर सिंह ने कहा कि लालू प्रसाद यादव ने कोई अनियमितता नहीं की. उनका तर्क था कि टेंडर निष्पक्ष तरीके से जारी किया गया और आरोप लगाने के लिए पर्याप्त सबूत नहीं हैं. उन्होंने अपने मुवक्किल की निर्दोषता का दावा किया और चार्जशीट रद्द करने की मांग की. कोर्ट ने 29 मई को सभी पक्षों की दलीलों के बाद आदेश सुरक्षित रख लिया था. 24 सितंबर को कोर्ट ने सभी आरोपियों को 13 अक्टूबर को व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने का निर्देश दिया.

Similar News