खान सर ने पॉडकास्ट में खोली दिल की बात, बताया पाकिस्तान वाली गर्लफ्रेंड दहेज में लाती बम, देखें VIDEO
खान सर को भला कौन नहीं जानता है? वह अपने अनोखे टीचिंग स्टाइल के लिए फेमस हैं. इसके अलावा, मुद्दों पर उनकी बेबाक राय के लिए भी वह अक्सर सुर्खियां बटोरते हैं. खान सर ने हाल ही में शादी रचाई. हाल ही में उन्होंने एक पॉडकास्ट में बताया कि उनकी पाकिस्तान वाली गर्लफ्रेंड में दहेज में क्या लाती?;
खान सर जिनकी पढ़ाने की स्टाइल जितनी अनोखी है, उतनी ही जबरदस्त उनकी हाजिरजवाबी भी है. कुछ हफ्ते पहले उन्होंने एक वीडियो में बताया था कि भारत-पाक की लड़ाई के चलते अपनी शादी पोस्टपोन की थी. इसके बाद उन्होंने पटना में ग्रैंड रिसेप्शन किया.
हाल ही में वह शुभांकर मिश्रा के पॉडकास्ट में पहुंचे, जहां उनके जवाबों ने माहौल को पूरी तरह से बदल दिया. खान सर अक्सर पाकिस्तान को लेकर तीखे और मजेदार जवाब देते हैं. इस इंटरव्यू में खान सर से पूछा गया कि क्या उनकी पाकिस्तान में कोई गर्लफ्रेंड है. इस सवाल का उन्होंने ऐसा जवाब दिया, जिसे सुन हर कोई हंसने पर मजबूर हो गया.
ये भी पढ़ें :क्या लालू यादव की राजद को दलितों से दिक्कत है, पार्टी में दलित नेताओं की क्यों है कमी?
पाकिस्तान में है खान सर की गर्लफ्रेंड?
शुभांकर ने पॉडकास्ट के दौरान हंसी-हंसी में पूछ कि 'कहीं पाकिस्तान में आपकी कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं थी? अब खान सर भला कहां पीछे रहने वाले थे. उन्होंने तुरंत फायरिंग मोड में जवाब देते हुए कहा 'अरे नहीं, मेरे दिन इतने खराब नहीं हुए हैं. अगर गर्लफ्रेंड होती है, तो क्या मैं जिंदा रहता? दहेज में बम लाती और मार देती.'
ये भी पढ़ें :अब आया आयुषी के पति का जवाब, चुपचाप देखी पत्नी-भतीजे की शादी; कहा- मुझे कोई ऐतराज़ नहीं
पाकिस्तान से इतनी नफरत क्यों?
शुभांकर ने खान सर से पूछा कि 'आपने कई बार कहा है कि पाकिस्तान का नक्शा कुत्ते जैसा लगता है. आखिर इतनी नफरत क्यों? बस फिर क्या था, खान सर ने अपने अंदाज में फुल ऑन मसाला डालते हुए कहा कि ' पाक का नक्शा कुत्ते से मिलता है या लक्षण भी कुत्ते से मिलते हैं और इसमें कुत्ते की बेज्जती है.' यह जवाब सुन शुभांकर हंस पड़े.
कौन है खान सर की पत्नी?
पहली बार खान सर अपनी पत्नी एएस खान के साथ रिसेप्शन में सबके सामने आए. इस फंक्शन में पांच हज़ार से ज्यादा मेहमानों का जमावड़ा लगा, जैसे पूरा पटना उमड़ आया हो, जिनमें बड़े-बड़े नेता शामिल थे. खान सर की पत्नी एएस खान दूर की रिश्तेदार हैं और सिवान जिले के झगराहवा बार गांव की रहने वाली हैं.