Begin typing your search...

अब आया आयुषी के पति का जवाब, चुपचाप देखी पत्नी-भतीजे की शादी; कहा- मुझे कोई ऐतराज़ नहीं

बिहार के जमुई जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक विवाहित महिला ने अपने भतीजे से मंदिर में शादी कर ली. हैरानी की बात यह रही कि शादी में महिला का पहला पति भी मौजूद था और उसने रिश्ते पर सहमति जताई. गांव में इस रिश्ते को लेकर भारी नाराजगी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

अब आया आयुषी के पति का जवाब, चुपचाप देखी पत्नी-भतीजे की शादी; कहा- मुझे कोई ऐतराज़ नहीं
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 23 Jun 2025 2:41 PM

बिहार के जमुई जिले के सिकहरिया गांव से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां एक महिला ने अपने रिश्ते के भतीजे से मंदिर में शादी कर ली. खास बात यह रही कि यह शादी महिला के पहले पति की मौजूदगी में संपन्न हुई. यह मामला न केवल सामाजिक परंपराओं को चुनौती देता है बल्कि रिश्तों की परिभाषा को भी झकझोरता है.

दरअसल आयुषी कुमारी की शादी साल 2021 में विशाल दुबे से हुई थी. एक बेटी के जन्म के बाद परिवार सामान्य तरीके से चल रहा था. लेकिन दो साल पहले आयुषी की नजदीकियां विशाल के रिश्तेदार सचिन दुबे से बढ़ने लगीं. बातचीत की शुरुआत सोशल मीडिया पर हुई और जल्द ही यह रिश्ता भावनात्मक लगाव में बदल गया. दोनों के बीच दो वर्षों तक प्रेम-प्रसंग चला. दोनों प्रेमी बीते रविवार को घर से फरार हो गए थे और शुक्रवार को गांव लौटकर मंदिर में शादी रचा ली. हैरानी की बात यह रही कि शादी में आयुषी के पहले पति विशाल दुबे भी मौजूद थे.

पति ने क्या कहा?

इस पूरे मामले में आयुषी के पहले पति विशाल दुबे का रवैया चौंकाने वाला रहा. जब आयुषी और सचिन ने गांव लौटकर मंदिर में शादी की, तो विशाल भी वहां मौजूद था. उसने न सिर्फ इस विवाह का विरोध नहीं किया, बल्कि सार्वजनिक रूप से कहा कि उसे इस रिश्ते से कोई आपत्ति नहीं है. विशाल ने स्वीकार किया कि आयुषी और उसका आपसी रिश्ता अब समाप्त हो चुका है और उसने अपनी बेटी की ज़िम्मेदारी खुद संभालने की बात कही. विशाल ने यह भी कहा कि "अगर आयुषी सचिन के साथ खुश है, तो मुझे कोई दिक्कत नहीं", और उसने पूरे मामले में खुद को पीछे हटाते हुए दिखाया.

महिला ने लगाए पति पर आरोप

आयुषी ने अपने पहले पति पर शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना का आरोप लगाया है और कोर्ट में तलाक की अर्जी दाखिल कर दी है. उसने अपनी बेटी को भी पहले पति के हवाले कर दिया है. शादी के बाद आयुषी ने कहा कि अब सचिन ही उसका सब कुछ है. सचिन ने भी वादा किया कि वह आयुषी को हमेशा खुश रखेगा.

गांव में नाराजगी

इस अनोखे रिश्ते को लेकर गांव में भारी नाराजगी देखी गई है. ग्रामीणों ने इसे समाज के लिए शर्मनाक करार देते हुए दोनों को गांव में प्रवेश से मना कर दिया है. पुलिस के मुताबिक, शुरुआत में आयुषी के पहले पति ने अपहरण की शिकायत की थी, लेकिन जांच में यह मामला सहमति से हुए प्रेम-प्रसंग का निकला है. पुलिस ने भी बाद में इसे अपहरण नहीं, बल्कि प्रेम-प्रसंग का मामला माना.

बिहार
अगला लेख