बिहार में कानून व्यवस्था चरमरा चुकी है, अपराधियों के सामने नतमस्तक है प्रशासन... चिराग का नीतीश सरकार पर तीखा हमला

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने बिहार की नीतीश कुमार सरकार पर जोरदार हमला करते हुए कहा कि राज्य में अपराध लगातार बढ़ रहा है और प्रशासन पूरी तरह असहाय नजर आ रहा है. उन्होंने कहा कि हत्या, अपहरण, लूट और बलात्कार की घटनाएं थमने का नाम नहीं ले रही हैं, जिससे जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है. चिराग ने सरकार पर सच्चाई छुपाने या स्थिति संभालने में विफल रहने का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि उनकी प्राथमिकता 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' है.;

( Image Source:  ANI )
By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 26 July 2025 5:09 PM IST

Chirag Paswan attacks Nitish Kumar Government: केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान ने शनिवार को नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली बिहार सरकार पर तीखा हमला बोला. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह की सरकार का समर्थन करने पर दुख होता है, जहां अपराध लगातार बढ़ रहे हैं और प्रशासन उन्हें रोकने में पूरी तरह विफल नजर आ रहा है.

चिराग ने कहा, "बिहार में हत्याएं, लूट, अपहरण और बलात्कार की घटनाएं आम हो गई हैं, प्रशासन पूरी तरह से अपराधियों के सामने नतमस्तक हो गया है." उन्होंने कहा कि आज बिहार की जनता खुद को असुरक्षित महसूस कर रही है और सवाल कर रही है कि आखिर अपराध पर लगाम क्यों नहीं लग पा रही है.


 


केंद्रीय मंत्री ने पीड़ित परिवारों के दर्द को भी साझा किया और कहा कि सरकार को संवेदनशीलता के साथ स्थिति को संभालना चाहिए, न कि इसे छुपाने की कोशिश करनी चाहिए. उन्होंने कहा, "ऐसा लगता है कि सरकार या तो स्थिति को छुपा रही है या फिर उसे संभालने में पूरी तरह विफल हो चुकी है."

बिहार की राजनीति में लौटने के संकेत

चिराग पासवान ने यह भी स्पष्ट कर दिया कि उनकी राजनीति की प्राथमिकता केंद्र नहीं बल्कि बिहार है. उन्होंने कहा कि उनकी सोच हमेशा से 'बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट' रही है और वे चाहते हैं कि बिहार भी देश के विकसित राज्यों की कतार में खड़ा हो.


"दिल्ली में रहकर बिहार के लिए मेरा सपना पूरा नहीं हो सकता"

चिराग ने कहा, "मैंने तीन बार सांसद के रूप में सेवा की, लेकिन अब मुझे लगता है कि दिल्ली में रहकर बिहार के लिए मेरा सपना पूरा नहीं हो सकता." उन्होंने अपनी पार्टी को यह इच्छा जता दी है कि वे जल्द ही बिहार लौटना चाहते हैं. हालांकि, उन्होंने यह भी जोड़ा कि यह फैसला इस बात पर निर्भर करेगा कि विधानसभा चुनाव में उनकी भागीदारी पार्टी को कितना मजबूत बनाएगी.

100% स्ट्राइक रेट का दावा

मीडिया से बात करते हुए चिराग पासवान ने हाल ही में हुए लोकसभा चुनावों में अपनी पार्टी के 100% स्ट्राइक रेट को याद दिलाया और कहा कि वे इसी सफलता को विधानसभा चुनावों में भी दोहराना चाहते हैं.

राजद ने चिराग पासवान पर साधा निशाना

राजद प्रवक्ता एजाज अहमद ने चिराग पासवान पर उनके बयान को लेकर निशाना साधा है.  उन्होंने कहा कि चिराग दो तरह की राजनीति कर रहे हैं, एक तो वह सत्ता का आनंद ले रहे हैं और दूसरा, कहीं न कहीं वह अपना चेहरा भी दिखाना चाहते हैं. यह भाजपा के इशारे पर किया जा रहा है. 2020 का चुनाव भी इसी तरह शुरू हुआ था. अगर नीतीश कुमार के नेतृत्व में अपराध नियंत्रित नहीं हो रहा है, तो वह अभी भी एनडीए में क्यों हैं."



'चिराग का इस्तेमाल किया जा रहा है'

चिराग ने कहा कि बिहार की जनता चिराग की राजनीति को पहले ही समझ चुकी है. उन्होंने कहा कि बिहार में बढ़ते अपराध के मुद्दे को भटकाने के लिए चिराग का इस्तेमाल किया जा रहा है. 

Similar News