22 नवंबर से पहले कम्पलीट होगा चुनाव, बूथ कमरे के बाहर जमा होंगे मोबाइल: बिहार चुनाव को लेकर बोले CEC ज्ञानेश कुमार
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में मतदाताओं से भागीदारी करने का आग्रह किया. उन्होंने भोजपुरी में संदेश देकर स्थानीय जुड़ाव बढ़ाया और 9 हजार से अधिक बीएलओ को सम्मानित किया. उन्होंने कहा कि जैसे हम त्यौहारों को उत्साह के साथ मनाते हैं, वैसे ही चुनाव को लोकतांत्रिक उत्सव के रूप में मनाएं. बिहार विधानसभा की अवधि 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रही है, इसलिए चुनाव उससे पहले होंगे.;
मुख्य चुनाव आयुक्त ज्ञानेश कुमार ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 को लेकर प्रेस कॉन्फ्रेंस में सबसे पहले उन 9 हजार से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर्स (बीएलओ) का आभार व्यक्त किया, जिन्होंने वोटर पुनरीक्षण के काम को समय पर पूरा किया. उन्होंने कहा कि इन अधिकारियों की मेहनत और समर्पण ही लोकतंत्र को मजबूत बनाता है और जनता तक चुनाव प्रक्रिया को पारदर्शी तरीके से पहुंचाता है.
ज्ञानेश कुमार ने सीधे बिहार के मतदाताओं से अपील की कि वे चुनाव में अपनी भूमिका निभाएं और सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करें. उन्होंने कहा कि जिस तरह से लोग त्यौहारों को उल्लास और उत्साह के साथ मनाते हैं, उसी तरह विधानसभा चुनाव को भी एक लोकतांत्रिक उत्सव की तरह देखें और मतदान जरूर करें.
भोजपुरी में दिया संदेश
मुख्य चुनाव आयुक्त ने प्रेस वार्ता के दौरान भोजपुरी भाषा में मतदाताओं को संबोधित किया, जिससे स्थानीय लोगों के बीच जुड़ाव और विश्वास पैदा हुआ. उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी केवल कर्तव्य नहीं, बल्कि गर्व का विषय है. यह कदम चुनाव आयोग की कोशिशों को दर्शाता है कि हर नागरिक तक संदेश आसानी से और प्रभावी ढंग से पहुंचे.
22 नवंबर समाप्त हो रही बिहार विधानसभा की अवधि
ज्ञानेश कुमार ने बताया कि बिहार विधानसभा की वर्तमान अवधि 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रही है. इसलिए चुनाव उससे पहले आयोजित किए जाएंगे. उन्होंने सभी मतदाताओं से आग्रह किया कि वे इस अवसर को उत्सव के रूप में मनाएं और लोकतंत्र की शक्ति का अनुभव करें. आयोग इस बार भी स्वतंत्र, निष्पक्ष और सुरक्षित मतदान सुनिश्चित करने के लिए पूरी तरह तैयार है.
ज्ञानेश कुमार की 10 प्रमुख बातें
- BLO का आभार और सम्मान: मुख्य चुनाव आयुक्त ने बिहार में वोटर पुनरीक्षण कार्य पूरा करने वाले 9,000 से अधिक बूथ लेवल ऑफिसर्स (BLO) का आभार व्यक्त किया और उन्हें सम्मानित किया.
- मतदाताओं से अपील: उन्होंने मतदाताओं से आग्रह किया कि वे विधानसभा चुनाव को एक लोकतांत्रिक उत्सव की तरह मनाएं और सक्रिय रूप से मतदान करें.
- भोजपुरी में संदेश: मतदाताओं के बीच जुड़ाव बढ़ाने के लिए ज्ञानेश कुमार ने भोजपुरी भाषा में संदेश दिया और कहा कि लोकतंत्र में भागीदारी केवल कर्तव्य नहीं, गर्व का विषय है.
- निर्धारित तारीख और चुनाव का समय: बिहार विधानसभा की अवधि 22 नवंबर 2025 को समाप्त हो रही है. चुनाव उससे पहले आयोजित किए जाएंगे, ताकि लोकतंत्र का उत्सव समय पर हो सके.
- SIR प्रक्रिया की सफलता: उन्होंने कहा कि राज्य में मतदाता सूची के समग्र पुनरीक्षण (SIR) की प्रक्रिया पूरी तरह सफल रही और इसके लिए BLO को धन्यवाद दिया.
- BLO और वोटर पहचान: प्रत्येक BLO को पहचान के लिए ID कार्ड जारी किए गए हैं, जिससे मतदाता उन्हें आसानी से पहचान सकें और चुनाव प्रक्रिया पारदर्शी बनी रहे.
- बूथ और मतदान सुधार: अब प्रत्येक पोलिंग बूथ पर 1,200 से अधिक मतदाता नहीं होंगे. प्रत्याशी अपने एजेंट को 100 मीटर की दूरी पर बूथ पर रख सकेंगे.
- मोबाइल जमा करने की सुविधा: वोट देने से पहले मतदाता अपने मोबाइल पोलिंग बूथ के बाहर जमा कर सकते हैं और मतदान के बाद उसे वापस ले सकते हैं.
- वेब-कास्टिंग और डिजिटल प्लेटफॉर्म: सभी पोलिंग स्टेशनों पर 100% वेब-कास्टिंग लागू की जाएगी. EVM बैलेट पेपर के कलर और फॉन्ट में सुधार किया गया है ताकि पहचान आसान हो और वोटिंग प्रक्रिया अधिक पारदर्शी बनी रहे.
- चुनावी तैयारियों की समीक्षा: दो दिन के बिहार दौरे के दौरान चुनाव आयोग की टीम ने राजनीतिक दलों, प्रशासनिक अधिकारियों, प्रवर्तन एजेंसियों और सीएपीएफ के नोडल अधिकारियों के साथ बैठकें कीं और चुनाव की तैयारियों की समीक्षा की.