‘मेरा बॉयफ्रेंड अच्छा या तेरा' से शुरू हुआ ड्रामा - सड़क पर भिड़ीं दो लड़कियां, चली चप्पलें और लातें, तमाशबीनों ने लिए मजे

बिहार के मुजफ्फरपुर में दो लड़कियों के बीच मेरा बॉयफ्रेंड सही या तेरा, को लेकर शुरू हुई बहस, देखते-देखते हिंसक लात घूसे में तब्दील हो गई. सड़क पर दोनों ने एक-दूसरे को जमकर लात-घूंसे मारे. इस दौरान राहगीर तमाशबीन बने रहे. किसी ने इसकी शिकायत पुलिस से नहीं की. मौके पर मौजूद तमाशबीनों ने लिए मजे.;

Edited By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 4 Dec 2025 5:25 PM IST

बिहार के मुजफ्फरपुर में एक अजीबो-गरीब मामला सामने आया है. दो लड़कियों के बीच ‘तेरा बॉयफ्रेंड सही है या गलत’ जैसे मुद्दे पर शुरू हुई बहस अचानक हाथापाई में बदल गई. देखते-ही-देखते मामला इतना बढ़ गया कि दोनों ने बीच सड़क पर एक-दूसरे को जमकर पीटना शुरू कर दिया. आसपास मौजूद लोग तमाशा देखते रहे, किसी ने बीच-बचाव की हिम्मत भी नहीं दिखाई. चौंकाने वाली बात यह है कि ऐसा स्कूल की लड़कियों के बीच हुआ.

कैसे शुरू हुआ विवाद?

मुजफ्फरपुर में की यह घटना गुरुवार की है. बनारस बैंक चौक स्थित नाला रोड पर हुई मारपीट के कारण कुछ देर के लिए जाम और अफरा‑तफरी की स्थिति भी बन गई.कुछ देर बाद स्थानीय लोगों के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. दो गुटों के बीच हुई मारपीट में कई छात्राएं घायल हुईं. मारपीट के दौरान दोनों ने एक‑दूसरे को बाद में देख लेने की धमकी दी.

 क्या है मामला?

मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक स्थानीय लोगों ने बताया कि बॉयफ्रेंड के विवाद को लेकर लड़कियों के दो गुटों में जमकर मारपीट हुई. दोनों अपने‑अपने बॉयफ्रेंड को सही बता रही थीं, जिससे विवाद बढ़कर मारपीट तक पहुंच गया. स्थानीय लोगों के अनुसार, मारपीट करने वाला एक गुट सरकारी हाई स्कूल और दूसरा मिडिल स्कूल का था. जबकि छात्राएं जंगली माई स्थान, बालाघाट और अखाड़ाघाट रोड की रहने वाली बताई जा रही हैं.

मारपीट तक कैसे पहुंची बात

यह घटना उस समय हुई जब छात्राएं स्कूल जा रही थी. रास्ते में दो छात्राओं के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर तू‑तू‑मैं‑मैं शुरू हुई, जो गाली‑गलौज तक पहुंच गई और फिर दोनों मारपीट करने लगीं. इस दौरान उन्होंने अपने अन्य साथियों को भी मौके पर बुला लिया. इस मारपीट में कई छात्राएं हल्की चोटों का शिकार हुईं. हालांकि, लोकल थाना पुलिस ने इस तरह की किसी भी घटना से इनकार कर रही है.

मेरा बॉयफ्रेंड सही या तेरा!

मारपीट से पहले एक लड़की बार-बार अपनी बात पर अड़ी रही कि उसका बॉयफ्रेंड सही और ईमानदार है. दूसरी लड़की ने इसका मजाक बनाया और उल्टे बयान दिए. बहस बढ़ने के साथ दोनों ने एक-दूसरे को जमकर गालियां दी. आसपास मौजूद दोस्तों ने भी झगड़े को शांत करने की कोशिश नहीं की, बल्कि वीडियो बनाना शुरू कर दिया.

हरकत में कब आई पुलिस

इस दौरान कई बार लड़कियां सड़क पर गिरीं, लेकिन गुस्सा कम नहीं हुआ. राहगीर भी यह सब देखकर हैरान और तमाशबीन बने रहे. इसका वीडियो वायरल होने के बाद थाना पुलिस भी हरकत में आ गई. पुलिस ने कहा कि यदि किसी भी पक्ष से शिकायत दर्ज हुई तो पुलिस धारा 294, 323 और 504 के तहत कार्रवाई कर सकती है.

सोशल मीडिया पर यूजर्स ले रहे मजे

स्कूली लड़कियों के बीच बॉयफ्रेंड को लेकर लड़ाई का सोशल मीडिया पर आग की तरह फैल गया. यूजर्स तरह तरह के कमेंट देने लगे. कुछ ने इसे एंटरटेनमेंट वीडियो, बॉयफ्रेंड युद्ध, मुजफ्फरपुर गर्ल्स UFC जैसे नाम दिए.

Similar News