चीटिंग करते हैं बिहार के टीचर! यूपी में बैठकर लगा रहे हाजिरी, ऐसे हुआ अटेंडेंस फ्रॉड का खुलासा
बिहार के जमुई जिले में स्थित एक स्कूल में पढ़ाने वाले तीन टीचर्स यूपी में बैठकर हाजिरी लगा रहे हैं. अब शिक्षा विभाग की ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. विभाग के डीपीओ पारस कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ टीचर्स यूपी में रहकर अटेंडेंस लगा रहे हैं.;
Bihar News: बिहार की शिक्षा व्यवस्था को लेकर हमेशा सवाल उठाए जाते हैं. परीक्षा में नकल के मामले आए दिन सामने आते हैं. अब एक टीचर्स के अटेंडेंस फ्रॉड का मामला सामने आया है. यूपी में बैठक शिक्षक बिहार के स्कूल में अपनी हाजिरी लगा रहे हैं. इस खबर का खुलासा होने से हंगामा खड़ा हो गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बिहार के जमुई जिले में स्थित एक स्कूल में पढ़ाने वाले तीन टीचर्स यूपी में बैठकर हाजिरी लगा रहे हैं. अब शिक्षा विभाग की ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. विभाग के डीपीओ पारस कुमार ने बताया कि उन्हें ऐसी जानकारी मिली है कि कुछ टीचर्स यूपी में रहकर अटेंडेंस लगा रहे हैं.
मामले की जांच कर रहा शिक्षा विभाग
रिपोर्ट के मुताबिक शिक्षा विभाग की ओर से इस पूरे मामले की जांच की जा रही है. कुछ शिक्षकों ने कहा कि मोबाइल को फ्लाइट मोड में रखकर हाजिरी बनाने पर कहीं से भी उपस्थिति दर्ज हो जाती है. इसके लिए स्कूल के पांच सौ मीटर के दायरे में रहने की जरूरत नहीं है. जांच में सामने आया कि विद्यालय का फोटो डालकर दूसरे शिक्षक की मदद से हाजिरी बना रहे हैं. पारस ने कहा कि विभाग ने ई-शिक्षा पोर्टल पर शिक्षकों की उपस्थिति की रैंडम जांच की गई. इस मामले में कुल 10 दिन की हाजिरी की जांच की गई.
टीचर्स की कटेगी सैलरी
डीपीओ पारस ने बताया कि विभाग की जांच में प्राथमिक विद्यालय कर्माटांड के तीनों शिक्षकों के फ्रॉड का पता चला है. इन्होंने फोटो से फोटो या फिर दूसरे टीचर का फोटो या बिना फोटो की स्कूल के गेट की तस्वीर अपलोड की है. अधिकारी ने 7, 9, 14, 16, और 18 दिसंबर की तारीख की पैसे टीचर्स को नहीं दिए जाएंगे. इनकी सैलरी से यह कटौती की जाएगी. साथ ही इन सभी से जवाब भी मांगा है.
इससे पहले भी बिहार में इस तरह के मामले सामने आए है. बिहार के कचाई प्रखंड उमवि कोकहर विद्यालय के शिक्षकों ने एक ही फोटो या फिर फोटो से फोटो खींच कर ई-शिक्षा पोर्टल पर अपलोड की. इनमें विष्णुदेव यादव, पंकज कुमार, प्रियंका भारती तथा प्रणव प्रिंस के नाम शामिल हैं.