Bihar STET Result 2025 जारी, 2.56 लाख उम्मीदवार पास; ऐसे चेक करें अपना परिणाम

Bihar STET 2025 Result बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने 5 जनवरी 2026 को जारी कर दिया है. कुल 4.42 लाख अभ्यर्थियों में से 2.56 लाख उम्मीदवार सफल हुए हैं. पेपर-1 का पास प्रतिशत 62.56% और पेपर-2 का 52.17% रहा। सफल उम्मीदवारों को शिक्षक नियुक्ति के लिए अनिवार्य पात्रता प्रमाणपत्र जारी किया जाएगा.;

( Image Source:  Sora_ AI )
Edited By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 5 Jan 2026 6:22 PM IST

Bihar STET 2025 Result 2025: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने सोमवार (5 जनवरी 2026) को सेकेंडरी टीचर एलिजिबिलिटी टेस्ट (STET) 2025 का परिणाम घोषित कर दिया. परीक्षा में शामिल हुए अभ्यर्थी अपना रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाकर यूज़र आईडी और पासवर्ड के माध्यम से देख और डाउनलोड कर सकते हैं. बोर्ड के अनुसार रिजल्ट वेबसाइट पर क्रमशः अपलोड किया जा रहा है.

BSEB द्वारा जारी आधिकारिक प्रेस नोट के मुताबिक, STET 2025 के दोनों पेपर मिलाकर कुल 4,42,214 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी। इनमें से 2,56,301 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए हैं, जिससे कुल पास प्रतिशत 57.96% रहा.

Bihar STET 2025 Result: पेपर-वाइज प्रदर्शन

STET Paper 1 (कक्षा 9–10 के लिए पात्रता)

पेपर-1 में कुल 2,46,415 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें 1,07,229 महिला और 1,39,186 पुरुष हैं. इस पेपर में 1,54,145 उम्मीदवार सफल हुए. पास प्रतिशत 62.56 रहा.

STET Paper 2 (कक्षा 11–12 के लिए पात्रता)

पेपर-2 में कुल 1,95,799 उम्मीदवार शामिल हुए, जिनमें 71,178 महिला, 1,24,621 पुरुष हैं. इसमें 1,02,156 उम्मीदवार सफल घोषित किए गए. उम्मीदवारों का पास प्रतिशत 52.17 रहा.

Bihar STET 2025 Result: परीक्षा मोड, पैटर्न और मार्किंग स्कीम

  • STET 2025 का आयोजन 14 अक्टूबर से 16 नवंबर 2025 के बीच कंप्यूटर आधारित परीक्षा (CBT) मोड में किया गया था.
  • परीक्षा पूरी तरह मल्टीपल चॉइस प्रश्न (MCQ) पर आधारित थी.
  • प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक दिए गए हैं.
  • नेगेटिव मार्किंग नहीं थी.
  • प्रत्येक पेपर 150 अंक का था, जिसमें 150 प्रश्न पूछे गए थे.
  • 100 अंक विषय से संबंधित, जबकि 50 अंक शिक्षण पद्धति व अन्य दक्षताओं से संबंधित थे.
  • पेपर-1, 16 विषयों में जबकि पेपर-2, 29 विषयों में आयोजित किया गया था.

क्वालिफाइंग मार्क्स

सरकारी दिशानिर्देशों के अनुसार न्यूनतम अर्हता अंक इस प्रकार रहे,

  • सामान्य वर्ग: 50%
  • पिछड़ा वर्ग (BC): 45.5%
  • अत्यंत पिछड़ा वर्ग (EBC): 42.5%
  • SC, ST, महिला और दिव्यांग (PwD): 40%

परीक्षा केंद्र और आवेदन प्रक्रिया

STET 2025 का आयोजन बिहार के 9 जिलों में स्थित 23 परीक्षा केंद्रों पर हुआ, जिनमें पटना, गया, भागलपुर, मुजफ्फरपुर, दरभंगा, मुंगेर, सहरसा, भोजपुर और पूर्णिया शामिल हैं. ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 19 सितंबर से 5 अक्टूबर 2025 तक चली थी.

जारी होगा सर्टिफिकेट

BSEB ने स्पष्ट किया है कि Paper 1 और Paper 2 में सफल सभी उम्मीदवारों को पात्रता प्रमाणपत्र (Eligibility Certificate) जारी किया जाएगा। यह प्रमाणपत्र बिहार में सेकेंडरी और सीनियर सेकेंडरी शिक्षक नियुक्ति के लिए अनिवार्य होगा.

ऐसे चेक करें Bihar STET 2025 रिजल्ट

  • आधिकारिक वेबसाइट bsebstet.org पर जाएं
  • होमपेज पर STET 2025 Result लिंक पर क्लिक करें
  • यूज़र आईडी और पासवर्ड दर्ज करें
  • सबमिट करते ही स्क्रीन पर रिजल्ट दिखेगा
  • रिजल्ट डाउनलोड कर सुरक्षित रखें

Similar News