ये है कलयुग का पति! दो पत्नियों के बीच हस्बैंड का बंटवारा, तीन दिन इसके और तीन उसके; एक दिन का OFF
बिहार में रहने वाले एक शख्स ने एक शख्स ने अपनी पहली पत्नी को तलाक दिए बिना ही दूसरी शादी कर ली. काफी सालों से शख्स अपनी दूसरी पत्नी के साथ रह रहा था. लेकिन अब इसपर संग्राम छिड़ चुका है. पहली पत्नी ने शख्स के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई. जिसके कारण पति का बंटावारा करने की सलाह दी गई.;
अकसर पैसे, जमीन जैसे विवाद पर बंटवारे के बारे में आपने सुना होगा. लेकिन बिहार में पति का ही बंटवारा कर दिया गया. यह बात सुनने में भले ही अजीब लगे लेकिन बिहार के रहने वाले एक शख्स के साथ ऐसा सचमुच हुआ है. हालांकि इसके पीछे का कारण था शख्स की दो पत्नियां. बताया गया कि व्यक्ति ने अपनी पहली पत्नी को तलाक नहीं और दूसरी शादी भी कर ली.
पति को लेकर हंगामा
पति ने दूसरी शादी कर ली जब ये बात पहली पत्नी को पता चली तो काफी हंगामा हुआ. मामला सुलझाने के लिए पुलिस फैमिली काउंसलिंग विभाग ने रास्ता निकाला और शख्स को दो पत्नियों में बांट दिया. फैसले के अनुसार हफ्ते में 3 दिन शख्स अपनी पहली पत्नी के साथ बिताएगा और 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ. एक दिन ऐसा भी होगा जब दोनों पत्नियों में से किसी के साथ भी रह सकता है.
पत्नी ने की पति के खिलाफ शिकायत
यह मामला उस समय सामने आया जब एसपी के पास पीड़ित पत्नी ने अपने पति कार्तिकेय शर्मा के खिलाफ शिकायत की थी. आरोप था कि उसके पति ने उसे बिना तलाक दिए छोड़ दिया और दूसरी पत्नी के साथ रहना शुरू कर दिया था. पुलिस ने पूरा मामला सुना और पति-पत्नी को फैमिली काउंसलिंग विभाग भेजा. जहां दोनों का मामला सुलझाया गया.
दोनों पति-पत्नी विभाग पहुंचे जहां एक बार फिर महिला ने ये आरोप लगाया कि उसके पति ने तलाक दिए बगैर ही दूसरी महिला से शादी कर ली और दोनों साथ रह रहे हैं. यहां तक की दूसरी पत्नी से पति के दो बच्चे भी हैं. हालांकि इस बात को सात साल हो गए, लेकिन आज तक शख्स ने तलाक नहीं दिया. मामला ऐसा था कि विभाग भी हैरान रह गया था.
पति को होगी जेल
आरोप था कि व्यक्ति अपनी पहली पत्नी को छोड़कर बच्चों के भरण पोषण के भी पैसा नहीं देता था. अब विभाग ने जब मामला सुना तो पति को फटकार लगाई. संभव है कि बिना तलाक दिए दूसरी शादी कर ली इसलिए उसपर कार्रवाई हो सकती है. वहीं शख्स का कहना है कि उसकी दूसरी पत्नी पहली पत्नी के पास नहीं जाने देती. हालांकि इस कारण अब युवक को जेल हो सकती है.
विभाग ने अंत में इस मामले को सुलझाने का रास्ता निकाला और हफ्ते में 3 दिन युवक को एक पत्नी के साथ रहने को कहा तो 3 दिन दूसरी पत्नी के साथ रहने की सलाह दी. इस तरह हफ्ते में एक दिन की छुट्टी भी दी गई.उस दिन वो अपनी जिस भी पत्नी के साथ इच्छा से रहना चाहता है उसके साथ रह सकता है. जब ये मामला सामने आया तो मौके पर चर्चा का माहौल बन चुका है.