'65 वोल्ट का शॉक' : पीएम मोदी ने जहां-जहां की रैली, वहां हुई रिकॉर्ड तोड़ वोटिंग, जानें कहां पर कितना बढ़ा आंकड़ा
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैलियों का असर वोटिंग प्रतिशत पर साफ दिखा. जिन इलाकों में पीएम मोदी ने प्रचार किया, वहां औसतन मतदान में जबरदस्त बढ़ोतरी दर्ज की गई. कई सीटों पर पिछले चुनाव की तुलना में 5 से 8 फीसदी ज्यादा वोटिंग हुई, जिससे राजनीतिक हलकों में चर्चा है कि मोदी का ‘65 वोल्ट का शॉक’ इस बार मतपेटियों तक पहुंच गया.;
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 का परिणाम कल आने वाला है. पहले चरण का मतदान 6 नवंबर और दूसरे चरण का 11 नवंबर को हुआ था. दोनों चरण में रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुआ. पहले चरण में 65.08 फीसदी मतदान हुआ और दूसरे चरण 69.12 प्रतिशत. कुल मतदान 67.13 प्रतिशत रहा. पुरुष मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 62.98% और महिला मतदाताओं का मतदान प्रतिशत 71.78% मतदान किया, जो 1951 के बाद सबसे बड़ा रिकॉर्ड है. दोनों चरण के चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने 14 विधानसभा क्षेत्रों में जनसभा को संबोधित किया. इन सभी सीटों पर भी रिकॉर्ड तोड़ मतदान हुए. अब इन सीटों पर लोगों को एनडीए के पक्ष में बंपर की उम्मीद है.
दरअसल, पीएम मोदी ने बिहार में एनडीए और बीजेपी के लिए चुनावी अभियान की शुरुआत 24 अक्टूबर 2025 को किया था. पीएम ने पहली जनसभा को समस्तीपुर जिले के कर्पूरी ग्राम में संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करने से पहले उन्होंने बिहार के पूर्व सीएम कर्पूरी ठाकुर की प्रतिमा पर श्रद्धांजलि अर्पित की. उसी दिन उन्होंने बेगूसराय में भी जनसभा को संबोधित किया.
- समस्तीपुर में पहले चरण में मतदान हुआ. यहां पर 71.74 फीसद मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया. जबकि बेगूसराय में मतदान 69.87 फीसद लोगों ने मताधिकार के अधिकार का प्रयोग किया.
- पीएम मोदी ने 30 अक्टूबर को मुजफ्फरपुर और छपरा में जनसभा को संबोधित किया.
- मुजफ्फरपुर में 71.81 फीसद और छपरा में 63.86 प्रतिशत मत का लोगों ने उपयोग किया.
- दो नवंबर को नरेंद्र मोदी ने नवादा, आरा के भोजपुर में जनसभा और पटना में रोड शो किया. नवादा में 57.86 फीसद, आरा में 59.90 फीसद और पटना में 59.02 फीसद वोटिंग हुई.
- तीन नवंबर को पीएम ने कटिहार और सासाराम में जनसभा को संबोधित किया. कटिहार में 79.10 प्रतिशत और सहरसा में 69.38 फीसद मतदान दर्ज किया गया.
- इसी तरह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनसभा वाले भागलपुर में 67.75 प्रतिशत और अररिया 70.62 प्रतिशत रहा.
- सात नवंबर को पीएम ने भभुआ और औरंगाबाद में जनसभा को संबोधित किया था. भभुआ में 68.57 फीसद और औरंगाबाद में 65.47 प्रतिशत मतदान हुआ था.
- आठ नवंबर को पीएम मोदी ने बेतिया और सीतामढ़ी में जनसभाओं को संबोधित किया था. बेतिया में 71.31 प्रतिशत और सीतामढ़ी में 67.21 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मत का उपयोग किया.
7 से 13 प्रतिशत ज्यादा हुआ मतदान
बिहार चुनाव में पीएम मोदी ने जिन सीटों पर जनसभा को संबोधित किया, वहां पर करीब सात से लेकर 13 प्रतिशत तक मतदान ज्यादा हुआ. जैसे समस्तीपुर में 2020 में 59.55 प्रतिशत मतदान हुआ था. इस बार 72.12 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया. यानी इस सीट पर 12.57 प्रतिशत मतदान ज्यादा हुआ. बेगूसराय सीट पर 2020 में 55.6 प्रतिशत तो 2025 में 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ. 10.84 प्रतिशत मतदान ज्यादा. आरा में 2020 में 48.35 प्रतिशत तो इस बार 56.38 प्रतिशत यानी 8.03 फीसद ज्यादा. इसी तरह पटना साहिब में 2020 में 52.2 तो इस बार 59.93 प्रतिशत मतदान रहा. यहां पर 7.7 वोटिंग प्रतिशत में बढ़ोतरी. मुजफ्फरपुर में 2020 में 52.71 प्रतिशत तो 2025 में 59.26 प्रतिशत वोटिंग हुई. इस सीट पर करीब सात प्रतिशत मतदान में बढ़ोतरी दर्ज की है. इसी तरह पीएम की जनसभा वाले अन्य सीटों पर भी मतदान प्रतिशत उम्मीद से ज्यादा रहा.