बिहार चुनाव लड़ेंगी मैथिली ठाकुर? बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के साथ फोटो पर सियासी हलचल तेज
Bihar Election 2025: लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भाजपा के बिहार प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से हाल ही में मुलाकात की. अब चर्चा हो रही है कि वह बीजेपी से विधानसभा चुनाव लड़ सकती हैं. हालांकि अभी तक मैथिली ठाकुर ने खुद यह नहीं कहा है कि वे चुनाव लड़ेंगी या उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है.;
Bihar Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव के मैदान में इस बार सभी पार्टियों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिलने वाला है. भाजपा, आरजेडी, जेडीयू, कांग्रेस समेत सभी पार्टियों चुनाव प्रचार को सफल बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ रही है. इस बीच लोक गायिका मैथिली ठाकुर के भाजपा से चुनाव लड़ने की अटकलें लगातार लग रही हैं.
हाल ही में मैथिली ठाकुर की बिहार बीजेपी प्रभारी विनोद तावड़े और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय से मुलाकात हुई, और उससे जुड़ी तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं. अब राजनीतिक गलियारों में यह चर्चा होने लगी है कि क्या मैथिली ठाकुर भाजपा के टिकट पर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगी.
ये भी पढ़ें :पलायन के मुद्दे पर घिरी NDA सरकार ने निकाल ली काट, किन योजनाओं को लागू करने का है प्लान
विनोद तावड़े ने किया पोस्ट
विनोद तावड़े ने अपने एक पोस्ट में मैथिली से मुलाकात की फोटो शेयर की. उन्होंने कैप्शन में लिखा कि जब 1995 में बिहार में लालू-राष्ट्रवादी राज हुआ, तो उस समय कई परिवार वहां से चले गए थे. अब उस परिवार की बेटी प्रसिद्ध गायिका मैथिली ठाकुर, बदलते बिहार की रफ्तार को देखकर वापस आना चाहती हैं.
आज मैं और गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय ने उनसे विनती की कि वे बिहार की जनता और राज्य के विकास में अपना योगदान दें. क्योंकि आम आदमी उनकी अपेक्षा करता है. बिहार की बेटी मैथिली ठाकुर जी को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं.
बीजेपी नेता के साथ फोटो पर अटकलें तेज
विनोद तावड़े की इस पोस्ट ने मानो भूचाल ला दिया. क्योंकि देश में काफी पॉपुलर है, उनके गाने लोगों को बहुत पसंद आते हैं. हैरानी की बात है कि वह हाल में 25 साल की हो गई हैं और मधुबनी जिले के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं. अगर वह चुनाव लड़ती है तो भाजपा को बड़ा फायदा हो सकता है. हालांकि अभी तक मैथिली ठाकुर ने खुद यह नहीं कहा है कि वे चुनाव लड़ेंगी या उन्हें बीजेपी ने टिकट दिया है.
मधुबनी में आती है मैथिली
मैथिली ठाकुर मधुबनी के बेनीपट्टी की रहने वाली हैं. 2011 में जब वह सिर्फ 11 साल की थीं, उन्होंने सारेगामापा लिटिल चैंप्स जैसे कार्यक्रमों से गायकी की दुनिया में अपनी पहचान बनाई. तब से वह लोक गीत, भजन, फिल्मों गा रही हैं. कहा जा रहा है कि अगर मैथिली ठाकुर चुनाव लड़ती हैं, तो संभवतः बेनीपट्टी सीट से उतरेंगी. हालांकि अभी उन बातों में कितना सच है ये आने वाले वक्त में ही पता चलेगा.