Fact Check: क्या सच में मनोहरलाल धाकड़ के साथ कार्यक्रम में शामिल हुई मैथिली ठाकुर, क्या है इस फोटो की सच्चाई?

Fact Check: सोशल मीडिया पर मैथिली ठाकुर की एक फोटो वायरल हो रही है, जिसमें वह स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ के साथ नजर आ रही हैं. यह फोटो मैथिली जब बीजेपी के कार्यक्रम में शामिल हुईं थी तब की बताई जा रही है. लेकिन जो सच सामने आया उसे जानकारी आप भी हैरान हो जाएंगे.;

( Image Source:  @satish_gautam78 , maithilithakur )

Fact Check: बिहार की मशहूर लोकगायिका मैथिली ठाकुर इस बार विधानसभा चुनाव को लेकर मैदान में हैं. भाजपा ने उन्हें बिहार के अलीनगर से टिकट दिया है. राजनीति में एंट्री लेने के बाद कुछ लोग उनकी सराहना कर रहे हैं वहीं कुछ ट्रोल कर रहे हैं. अब उनकी एक फोटो से वायरल हो रही है, जिसमें बताया जा रहा है कि एमपी के वायरल अश्लील वीडियो वाले नेता मनोहर लाल धाकड़ के साथ एक कार्यक्रम में शामिल हुईं.

दैनिक भास्कर की रिपोर्ट के मुताबिक, सोशल मीडिया पर मैथिली ठाकुर की एक फोटो वायरल हो रही है. इस तस्वीर में उन्हें बीजेपी का पटका पहने हुए देखा जा सकता है. उनके साथ स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ भी मौजूद हैं. इस फोटो की पुष्टि स्टेट मिरर नहीं करता है. ये फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. सोशल मीडिया दावा किया जा रहा है कि ये दोनों नेता मैथिली के बीजेपी में शामिल होने के समारोह में उपस्थित थे.

फोटो में हो रहा बवाल

हाल ही में मनोहर लाल धाकड़ का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें वह एक महिला के साथ हाईवे पर आपत्तिजनक स्थिति में नजर आए थे. उनका वीडियो भी वायरल हुआ था, इसके बाद पार्टी ने उन्हें निकाल दिया था. अब भाजपा के कार्यक्रम में नेता को देखने के बाद सब कह रहे हैं कि पार्टी से निकाल दिया तो ये यहां क्या कर रहे हैं? इस पर विवाद हो रहा है.

 

फोटो का सच

फैक्ट चेक से यह तस्वीर एडिटेड साबित हुई. यह तस्वीर मॉर्फ करके बनाई हुई है. असली तस्वीर मैथिली ठाकुर के बीजेपी ज्वाइन करने के समय की है. इस फोटो में बिहार के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल और बीजेपी नेता अमित प्रकाश बाबू दिख रहे हैं. मैथिली ठाकुर और दिलीप जायसवाल ने अपने एक्स अकाउंट पर इस फोट और वीडियो को शेयर किया है. साथ बिहार बीजेपी के ट्विटर अकाउंट पर पूरी वीडियो मौजूद है.

एडिटेड तस्वीर में उनके चेहरों को स्वामी चिन्मयानंद और मनोहर लाल धाकड़ के चेहरों से बदल दिया गया है, जिससे यह फेक न्यूज और फोटो इंटरनेट पर फैल गई कि वो दोनों समारोह में शामिल हुए थे. हालांकि ये सच नहीं है.

ये भी पढ़ें :अब्दुल के गढ़ में BJP की नई चाल, मैथिली ठाकुर को मिला अलीनगर में कमल खिलाने का मिशन, जानें सियासी गणित

राजनीति में आने पर क्या बोलीं मैथिली?

मैथिली ठाकुर ने मीडिया से कहा था कि उनका राजनीति में आना केवल सत्ता पाने के लिए नहीं है, बल्कि वे बिहार में सकारात्मक बदलाव लाने के लिए राजनीतिक प्रभाव चाहती हैं. उन्होंने यह भी बताया कि उन्होंने अपना बचपन गांव में बिताया है और जमीनी हकीकत को बेहतर तरीके से समझती हैं. इसलिए वे राजनीति में कदम रख रही हैं जिससे समाज में सुधार ला सकें.

Similar News