NDA का घोषणा पत्र जारी, बाढ़ मुक्त बिहार, मुफ्त शिक्षा-इलाज और 1 करोड़ रोजगार का वादा, 15 प्वाइंट में जानें सब कुछ

Bihar NDA Manifesto: एनडीए के घोषणा पत्र में प्रदेश के युवाओं से 1 करोड़ सरकारी नौकरियां और रोजगार देने का वादा किया गया है. इसे बिहार के युवाओं के लिए अब तक का सबसे बड़ा रोजगार संकल्प पत्र माना जा रहा है. इसके साथ ही हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाने और प्रशिक्षण के बाद युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर देने की योजना का एलान भी गठबंधन ने किया है.;

( Image Source:  @BJP4India )
Curated By :  धीरेंद्र कुमार मिश्रा
Updated On : 31 Oct 2025 11:09 AM IST

Bihar NDA Manifesto 2025: राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (National Democratic Alliance ) ने 31 अक्टूबर को संयुक्त घोषणा पत्र जारी कर दिया. पटना में सीएम नितीश कुमार सहित एनडीए के प्रमुख नेताओं की मौजूदगी में इसे जारी किया गया. एनडीए के संकल्प पत्र में रोजगार, महिला सशक्तिकरण और पिछड़े वर्गों के उत्थान पर जोर दिया गया है.

जेडीयू, बीजेपी, हम, एलजेपीआर और आरएलएम के संयुक्त घोषणा पत्र में ‘1 करोड़ सरकारी नौकरियों और रोजगार’ का वादा किया गया है, जो बिहार के युवाओं के लिए अब तक का सबसे बड़ा रोजगार संकल्प माना जा रहा है. इसके साथ ही हर जिले में मेगा स्किल सेंटर बनाने और प्रशिक्षण के बाद युवाओं को विदेशों में रोजगार के अवसर देने की योजना का एलान हुआ.

सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास का एजेंडा

महिलाओं के लिए एनडीए ने “लखपति दीदी से करोड़पति दीदी” तक की योजना पेश की है, जिसके तहत महिलाओं को ₹2 लाख तक की आर्थिक सहायता और “मिशन करोड़पति” के तहत कमाई के नए अवसर देने का वादा किया गया है. इसके अलावा, अति पिछड़े वर्गों (EBCs) के लिए ₹10 लाख की सहायता और एक उच्चस्तरीय समिति गठित करने की बात कही गई है. किसानों के लिए एमएसपी (न्यूनतम समर्थन मूल्य) को कानूनी गारंटी देने का भी वादा किया गया है.

कुल मिलाकर एनडीए का यह घोषणा पत्र बिहार के चुनावी मैदान में सामाजिक न्याय और आर्थिक विकास का नया एजेंडा पेश करता है.

एनडीए के संकल्प पत्र की 15 प्रमुख बातें

1. अगले पांच वर्षों में लगभग 1 करोड़ नौकरियों का लक्ष्य रखा गया-विशेषकर युवाओं के लिए.

2. आईटी, सेमीकंडक्टर, एमएसएर्म क्षेत्रों में रोजगार सृजन पर खास जोर दिया जाएगा.

3. प्रदेश के युवाओं का पलायन रोकने तथा स्थानीय टैलेंट का दोहन करने के लिए काम के अवसर पैदा किए जाएंगे.

4. महिला-सशक्तिकरण के तहत विशेष योजनाएं बनाने का प्रस्ताव.

5. किसान-मित्र नीतियों के तहत एमएसपी, फसल सहायता, कृषि एवं फूड प्रोसेसिंग पर ध्यान दिया जाएगा.

6. बुनियादी इंफ्रास्ट्रक्चर को और ज्यादा मजबूत करने के लिए सड़कें, हॉस्पिटलों, शिक्षा संस्थानों के विस्तार पर जोर.

7. राज्य में निवेश आकर्षित करने के लिए औद्योगिक नगरीय विकास और विशेष औद्योगिक जोन विकसित किया जाएगा.

8. वृद्ध, विधवा, दिव्यांगों तथा पिछड़े और अल्पसंख्यक वर्गों के लिए प्रेरक वचन.

9. शिक्षा-प्रौद्योगिकी: स्किल-विकास, तकनीकी शिक्षा, युवाओं को स्वरोजगार के अवसर.

10. युवा एवं स्टार्ट-अप ekosystem का सृजन; नवोन्मेषी उद्योगों को प्रेरित करना.

11. स्वास्थ्य सेवा सुधार: जन स्वास्थ्य इंश्योरेंस एवं स्वास्थ्य निगरानी तंत्र का सुदृढ़ीकरण.

12. डिस्ट्रिक्ट-स्तर पर सशक्त स्थानीय शासन (पंचायती राज, नगरीय निकाय) को बढ़ावा.

13. छात्र-छात्राओं के लिए डिजिटल शिक्षा, ऑनलाइन संसाधनों का विस्तार.

14. कानून-व्यवस्था सुधार, अपराध एवं भ्रष्टाचार के विरुद्ध नीतियाँ.

15. संयुक्त नेतृत्व व गठबंधन की विशुद्धता: एनडीए ने ‘संकल्प-पत्र’ में यह संदेश दिया कि अगले कार्यकाल में गठबंधन के भीतर समन्वय बनाकर विकास होगा.

Similar News