बिहार में पेपर लीक और प्रश्न पत्र लूटने का CCTV वीडियो आया सामने, Exam सेंटर में हुआ भारी बवाल
हाल ही में सामने आए सीसीटीवी फुटेज से पता चला है कि भीड़ बिहार लोक सेवा आयोग (बीपीएससी) परीक्षा हॉल में घुस गई और परीक्षा दे रहे एस्पिरेंट्स से प्रश्नपत्र छीनने लगे. बीपीएससी की संयुक्त (प्रारंभिक) प्रतियोगी परीक्षा 13 नवंबर को ग्रुप ए और बी पदों के लिए उम्मीदवारों की भर्ती के लिए आयोजित की गई थी.;
बिहार में फिर से पेपर लीक का मामला सामने आया है, जहां कुछ लोग एग्जाम सेंटर के अदंर घुसकर पेपर छिनने लगते हैं. यह मामला बिहार लोक सेवा आयोग की परीक्षा से जुड़ा है. इसके बाद उन्होंने एग्जाम दे रहे छात्र और इनविजिलेटर से पेपर छीनें. इसके बाद बापू एग्जाम सेंटर पर अफरा-तफरी का माहौल तब मचा, जब कैंडिडेट्स ने यह आरोप लगाए कि BPSC प्रश्नपत्र और OMR शीट लीक हो गए हैं.
इसके अलावा, एग्जाम दे रहे छात्र प्रश्नपत्र बांटने में होने वाली 40-45 मिनट की देरी और बैठने की पर्याप्त जगह न होने को लेकर भी नाराज थे. इस घटना के होने के बाद लगभग 00-400 छात्रों ने BPSC की इंटीग्रेटेड कंबाइंड कॉम्पिटिटिव एग्जाम (CCE) 2024 का बॉयकॉट किया, जिससे सेंटर पर हंगामा हो गया.
कैंडिडेट्स ने फाड़े प्रश्न पत्र
हाल ही में सामने आई सीसीटीवी क्लिप में कुछ लोग एग्जाम हॉल की ओर भागते हुए दिखाई दे रहे हैं, जहां कई छात्र परीक्षा दे रहे थे. भीड़ अचानक से कमरे में घुस गई, जहां परीक्षा अधिकारियों को धक्का देकर कुछ लोगों ने उम्मीदवारों की डेस्क पर हमला बोल दिया. सीसीटीवी फुटेज में दिख रहा है कि कुछ लोगों की भीड़ ने हॉल में घुसने के बाद प्रश्नपत्र फाड़ दिए. वहीं, कुछ उम्मीदवार हॉल से भागने लगे. इसके बाद सेंटर से बाहर आए छात्रों ने हंगामा किया, जबकि सुपरिटेंडेंट और इनविजिलेटर ने भड़के छात्रों को समझाया कि देरी के लिए ज्यादा समय दिया जाएगा.
बीपीएससी ने किया आरोपों को खारिज
इस बीच बीपीएससी ने प्रश्नपत्र लीक के आरोपों को खारिज कर दिया है. साथ ही, इस साजिश में शामिल लोगों के खिलाफ पुलिस कार्रवाई की चेतावनी दी है. बीपीएससी के अध्यक्ष परमार रवि मनुभाई ने कहा कि 912 केंद्रों में से 911 में परीक्षाएं स्वतंत्र और निष्पक्ष तरीके से आयोजित की गईं, जहां शुक्रवार को करीब पांच लाख कैंडिडेट्स शामिल हुए.
तेजस्वी यादव ने सरकार पर साधा निशाना
राजद नेता तेजस्वी यादव विधानसभा में विपक्ष के नेता भी हैं. उन्होंने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा कि 'राज्य में नाम के लायक सरकार नहीं है. छात्रों को थप्पड़ मारे जाते हैं और लाठियों से पीटा जाता है, लेकिन मुख्यमंत्री के मुंह से एक शब्द भी नहीं निकलता.' बता दें कि तेजस्वी यादव पटना के बापू एग्जाम सेंटर पर विरोध प्रदर्शन के दौरान पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह द्वारा एक बीपीएससी उम्मीदवार को थप्पड़ मारने की घटना का जिक्र कर रहे थे.