Begin typing your search...

क्या है 'माई बहन सम्मान योजना', जिसका तेजस्वी यादव ने किया एलान? बोले- आर्थिक न्याय करने जा रहे

RJD नेता तेजस्वी यादव ने शनिवार को महिलाओंं के लिए बड़ी घोषणा की है. उन्होंने कहा कि अगर सत्ता मेंं उनकी सरकार बनती है तो उन्हें हर महीने 2500 रुपये बैंक खाते में डाले जाएंगे. इसके लिए उन्होंने एक योजना की शुरुआत करने की बात कही जिसे माई बहन मान योजना के नाम दिया गया है.

क्या है  माई बहन सम्मान योजना, जिसका तेजस्वी यादव ने किया एलान? बोले- आर्थिक न्याय करने जा रहे
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 14 Dec 2024 8:44 PM IST

बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में जनता को लुभाने और चुनावी तैयारी शुरू हो चुकी है. इस बीच महिला वोटर्स को लुभाने के लिए बिहार पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने बड़ा एलान किया है. उन्होंने 'माई बहन मान योजना' की बड़ी घोषणा की है.

उन्होंने महिलाओं को इस योजना से मिलने वाले लाभ का जिक्र किया और कहा कि महिलाओं को हर महीने 2500 रुपये दिए जाएंगे.

हर महीने मिलेंगे 2500

चुनाव आते-आते राजनीतिक पार्टियां अपने पिटारों से जनता को लुभाने की नई योजनाए लाती हैं. ऐसी ही योजना तेजस्वी यादव लेकर के आए हैं. उन्होंने कहा कि हर महीने महिलाओं को 2500 रुपये दिए जाएंगे. हालांकि ऐसी योजना तेजस्वी यादव पहली बार नहीं लाए. इससे पहले भी उन्होंने वोटर्स को अपनी ओर खींचने के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है. वोटर्स को उन्होंने 200 यूनिट फ्री बिजली देने का भी वादा किया है.

सरकार बनी तो करेंगे ये काम

RJD नेता ने कहा कि सत्ता में अगर उनकी सरकार आती है तो वो इस माई बहन योजना की शुरूआत करने वाले हैं. इस योजना के तहत आर्थिक रूप से कमजोर महिलाएं शामिल होने वाली है. तेजस्वी यादव ने कहा कि ऐसे महिलाओं के बैंक खाते में अगर सत्ता में उनकी सरकार आती है तो हर महीने 2500 रुपये ट्रांसफर करेंगे और इस योजना की शुरुआत करेंगे.

चुनाव तक ही नहीं सीमित ये योजना

इस योजना को लेकर RJD सांसद मनोज कुमार झा की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि यह योजना सिर्फ और सिर्फ चुनाव तक सीमित नहीं रहने वाली है. यानी सिर्फ चुनाव का मुद्दा नहीं है. यह तेजस्वी यादव ने जब अपनी यात्रा की थी उस दौरान जनता ने जो प्रतिक्रिया दी उसी के आधार पर इस योजना को लाया गया है. RJD नेताओं का कहना है कि अगर महिला समृद्ध होती है तो परिवार खुशहाल होता है. मैं बहुत-बहुत धन्यवाद करता हूं. अन्य कई सारी चीजें हैं जिस पर विचार किया जा रहा है.

इस दौरान उन्होंने बेरोजगारी पर भी चर्चा करते हुए कहा कि जनता से हमारे कार्यकर्ता मुलाकात कर रहे हैं, और इस मुलाकात से ये सामने आ रहा है कि बेरोजगारी, गरीबी और महंगाई सबसे बड़ी समस्याएं हैं. लेकिन हमें खुशी है कि हमने इस योजना की घोषणा की है. साथ ही इस योजना को हमारी सरकार बनते ही लागू कर दिया जाएगा. क्योंकी हम लोगों के साथ आर्थिक न्याय करने जा रहे हैं. तेजस्वी यादव ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि इस समय भाजपा-एनडीए की सरकार के दौरान माता बहने महंगाई झेल रही हैं. लेकिन उसे कम करने के लिए हमारा सहयोग है.

India News
अगला लेख