Bihar Board ने जारी किया 12वीं का Admit Card, कैसे कर सकते हैं डाउनलोड?
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति (BSEB) ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 के लिए 12वीं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. प्रवेश पत्र केवल स्कूल–कॉलेजों के माध्यम से intermediate.biharboardonline.com से डाउनलोड किया जाएगा. छात्र स्वयं एडमिट कार्ड डाउनलोड नहीं कर सकते. सेंटअप परीक्षा पास करना अनिवार्य है, वहीं दिव्यांग छात्रों को श्रुति लेखक की सुविधा भी मिलेगी. परीक्षा 2 फरवरी से 13 फरवरी तक आयोजित होगी.;
बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने इंटरमीडिएट परीक्षा 2026 की दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए 12वीं का एडमिट कार्ड जारी कर दिया है. यह प्रवेश पत्र इंटर वार्षिक सैद्धांतिक परीक्षा में शामिल होने वाले सभी पात्र छात्रों के लिए अनिवार्य है. बोर्ड ने स्पष्ट किया है कि एडमिट कार्ड केवल आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से स्कूल–कॉलेजों को उपलब्ध कराया गया है. छात्रों को यह दस्तावेज सीधे अपने संस्थान से ही प्राप्त करना होगा.
बीएसईबी ने एडमिट कार्ड intermediate.biharboardonline.com पर अपलोड किया है, जिसे एक फरवरी तक डाउनलोड किया जा सकेगा. बोर्ड ने सभी +2 शिक्षण संस्थानों के प्रधानाचार्यों को निर्देश दिया है कि वे अपनी यूजर आईडी और पासवर्ड से एडमिट कार्ड डाउनलोड करें. इसके बाद हस्ताक्षर और मुहर लगाकर छात्रों को समय पर वितरित करें. छात्रों को व्यक्तिगत रूप से एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अनुमति नहीं दी गई है.
एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ पर सख्त कार्रवाई
बोर्ड ने बताया कि पहले छात्रों को डमी एडमिट कार्ड जारी किया गया था. इस दौरान छात्रों को नाम, विषय या अन्य विवरण में गलती सुधारने का मौका दिया गया था. अब अंतिम एडमिट कार्ड जारी होने के बाद किसी भी प्रकार का संशोधन मान्य नहीं होगा. बोर्ड ने चेतावनी दी है कि विषय परिवर्तन या एडमिट कार्ड में छेड़छाड़ करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी.
सेंटअप परीक्षा पास करना अनिवार्य
इंटर परीक्षा 2026 में वही छात्र शामिल हो सकेंगे, जिन्होंने अपने संस्थान की सेंटअप परीक्षा पास की हो. जो छात्र सेंटअप में अनुत्तीर्ण, अनुपस्थित या गैर-उत्प्रेषित रहे हैं, उन्हें किसी भी हालत में एडमिट कार्ड जारी नहीं किया जाएगा. यदि कोई संस्थान इस नियम की अनदेखी करता है, तो उसे गंभीर अनियमितता माना जाएगा. ऐसी स्थिति में परिणाम रोके जाने तक की कार्रवाई हो सकती है.
प्रवेश पत्र जारी करने पर संस्थान की जिम्मेदारी
बोर्ड ने साफ किया है कि सेंटअप में असफल छात्रों को अगर एडमिट कार्ड जारी किया गया, तो इसकी पूरी जिम्मेदारी संबंधित संस्थान के प्रधानाचार्य और छात्र पर होगी. समिति ने इसे गंभीर प्रशासनिक चूक मानते हुए कड़ी कार्रवाई के संकेत दिए हैं. इसलिए स्कूल–कॉलेजों को निर्देशों का सख्ती से पालन करने को कहा गया है.
दिव्यांग छात्रों के लिए विशेष सुविधा
दिव्यांग परीक्षार्थियों को इंटर परीक्षा 2026 में श्रुति लेखक (Scribe) की सुविधा दी जाएगी. बोर्ड ने यह सुनिश्चित किया है कि किसी भी छात्र को शारीरिक कारणों से परीक्षा से वंचित न रहना पड़े. किसी प्रकार की समस्या या जानकारी के लिए छात्र हेल्पलाइन नंबर 0612-2230039 या ई-मेल bsebinterhelpdesk@gmail.कॉम पर संपर्क कर सकते हैं.
इंटर परीक्षा 2026 का कार्यक्रम जारी
बिहार बोर्ड की 12वीं परीक्षा 2 फरवरी से शुरू होकर 13 फरवरी तक चलेगी. परीक्षा दो पालियों में आयोजित की जाएगी, जिसमें विज्ञान, कला और वाणिज्य—तीनों संकायों के विषय शामिल हैं. बायोलॉजी, मैथ, फिजिक्स, केमिस्ट्री, अंग्रेजी, हिंदी, इकोनॉमिक्स, पॉलिटिकल साइंस और वोकेशनल विषयों की तारीखें पहले ही घोषित कर दी गई हैं.
अब छात्रों के लिए फाइनल काउंटडाउन
एडमिट कार्ड जारी होने के साथ ही इंटर परीक्षा 2026 का काउंटडाउन शुरू हो गया है. छात्रों को सलाह दी गई है कि वे अपने प्रवेश पत्र की सभी जानकारियां संस्थान से मिलते ही जांच लें. साथ ही परीक्षा कार्यक्रम के अनुसार पढ़ाई की अंतिम रणनीति बनाएं. बोर्ड ने साफ कर दिया है कि नियमों का पालन ही परीक्षा में बैठने की पहली शर्त है.