Begin typing your search...

CUET PG 2026 के लिए आवेदन का आखिरी मौका, NTA ने किया अलर्ट जारी; जानें कब है Last Date

CUET PG 2026: स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के अनुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका 14 जनवरी 2026 तक ही है.

CUET PG 2026 के लिए आवेदन का आखिरी मौका, NTA ने किया अलर्ट जारी; जानें कब है Last Date
X
( Image Source:  AI: Sora )
विशाल पुंडीर
Edited By: विशाल पुंडीर

Published on: 13 Jan 2026 5:44 PM

CUET PG 2026: स्नातकोत्तर (PG) कोर्स में प्रवेश की तैयारी कर रहे छात्रों के लिए अहम खबर है. राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) के अनुसार कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट-पोस्टग्रेजुएट (CUET PG) 2026 के लिए आवेदन की प्रक्रिया अब अपने अंतिम चरण में है. इच्छुक उम्मीदवारों के पास आवेदन करने का आखिरी मौका 14 जनवरी 2026 तक ही है.

एनटीए की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in पर CUET PG 2026 के लिए ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जा रहे हैं. जो अभ्यर्थी अभी तक फॉर्म नहीं भर पाए हैं, उन्हें सलाह दी गई है कि वे अंतिम समय की तकनीकी दिक्कतों से बचने के लिए तुरंत आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें.

CUET PG 2026: Important Dates

1. पंजीकरण शुरू होने की तिथि: 14 दिसंबर 2025

2. आवेदन/शुल्क भुगतान की अंतिम तिथि: 14 जनवरी 2026 (रात 11:50 बजे तक)

3. आवेदन संशोधन की अवधि: 18 जनवरी से 20 जनवरी 2026

4. प्रवेश पत्र जारी होने की तिथि: फरवरी 2026 (संभावित)

5. परीक्षा तिथि: मार्च 2026

6. परिणाम की घोषणा: अप्रैल 2026 (संभावित)

शैक्षणिक योग्यता

1. उम्मीदवार के पास किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए.

2. स्नातक के अंतिम वर्ष के छात्र, जो अपने परिणामों की प्रतीक्षा कर रहे हैं, वे भी आवेदन के पात्र हैं.

न्यूनतम अंक

1. अधिकांश भाग लेने वाले विश्वविद्यालयों में कम से कम 50% कुल अंक आवश्यक हैं.

2. आरक्षित श्रेणियों के उम्मीदवारों को नियमानुसार छूट मिल सकती है.

आयु सीमा

जब तक किसी भागीदार विश्वविद्यालय द्वारा विशेष रूप से उल्लेख न किया जाए, कोई ऊपरी आयु सीमा लागू नहीं है.

CUET PG 2026: पंजीकरण की प्रक्रिया

चरण 1: CUET PG की आधिकारिक वेबसाइट exams.nta.nic.in/cuet-pg पर जाएं.

चरण 2: नया पंजीकरण करें और व्यक्तिगत व शैक्षणिक विवरण दर्ज कर अकाउंट बनाएं.

चरण 3: आवश्यक दस्तावेज अपलोड करें और ऑनलाइन माध्यम से आवेदन शुल्क का भुगतान करें.

चरण 4: आवेदन जमा करने के बाद स्क्रीन पर कन्फर्मेशन पेज दिखाई देगा.

चरण 5: कन्फर्मेशन पेज डाउनलोड कर प्रिंट सुरक्षित रखें.

देश-विदेश में 292 शहरों में होगी परीक्षा

CUET PG 2026 परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड (CBT) में आयोजित की जाएगी. यह परीक्षा भारत और भारत के बाहर के 16 शहरों सहित कुल 292 शहरों में कराई जाएगी.इस परीक्षा के तहत 157 विषयों की परीक्षा ली जाएगी. उम्मीदवार उपलब्धता के आधार पर अधिकतम चार परीक्षा शहरों का चयन कर सकते हैं.

करियर
अगला लेख