झूठी शादी और यौन के शोषण आरोप में बिहार के असिस्टेंट जेल सुपरिंटेंडेंट आदित्य कुमार गिरफ्तार; महिला से की थी मारपीट

बिहार के समस्तीपुर जिले में दलसिंहसराय अनुमंडलीय जेल के सहायक काराधीक्षक आदित्य कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. गयाजी की एक महिला ने उन पर बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं. महिला का दावा है कि कोर्ट-कचहरी के एक मुकदमे में मदद का लालच देकर आदित्य ने उससे नजदीकी बढ़ाई और मंदिर में शादी कर ली. इसके बाद करीब तीन साल तक गयाजी और फिर दलसिंहसराय के सरकारी क्वार्टर में दोनों पति-पत्नी की तरह रहे. दीपावली के समय वह समस्तीपुर भी आई और यहीं रहने लगी.;

( Image Source:  Create By AI Sora )
Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 9 Dec 2025 12:44 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले में एक बड़ा मामला सामने आया है. दलसिंहसराय अनुमंडलीय जेल में सहायक काराधीक्षक (असिस्टेंट जेल सुपरिंटेंडेंट) आदित्य कुमार को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. उन पर एक महिला ने बहुत गंभीर आरोप लगाए हैं. इनमें झूठी शादी करना, लंबे समय तक यौन शोषण करना, मारपीट करना और जान से मारने की धमकी देना शामिल है. महिला गयाजी की रहने वाली है उसका कहना है कि कुछ साल पहले उसके पहले पति पर कोई मुकदमा चल रहा था. उसी दौरान कोर्ट में आदित्य कुमार से उसकी मुलाकात हुई थी. आदित्य ने मुकदमे में मदद करने का वादा किया और धीरे-धीरे दोनों के बीच नजदीकी बढ़ गई. फिर आदित्य ने उसे मंदिर में शादी कर ली और पति-पत्नी की तरह रहने लगे.

स्‍टेट मिरर अब WhatsApp पर भी, सब्‍सक्राइब करने के लिए क्लिक करें

महिला का दावा है कि करीब तीन साल तक वह गयाजी में आदित्य के सरकारी क्वार्टर में उसके साथ रही. इस दौरान दोनों पति-पत्नी की तरह ही जीवन बिताते थे. जब आदित्य का ट्रांसफर समस्तीपुर जिले के दलसिंहसराय जेल में हुआ, तो दीपावली के समय उसने महिला को अपने पास बुला लिया. वहां भी वह उसके सरकारी आवास में रहने लगी. लेकिन कुछ दिनों बाद उसे पता चला कि आदित्य किसी दूसरी महिला से भी बहुत नजदीकी रखता है. जब उसने इस बात का विरोध किया तो 30 नवंबर को आदित्य ने उसके साथ बहुत मारपीट की. 

महिला ने काटी नस 

महिला का कहना है कि इसके बाद आदित्य ने उसे घर से निकाल दिया, बच्चों सहित सड़क पर छोड़ दिया और पत्नी का दर्जा देने से साफ इनकार कर दिया. उसने रुपये लेकर चुपचाप समझौता करने का दबाव भी डाला. परेशान होकर महिला ने पहले दलसिंहसराय में उसके सरकारी घर पर हंगामा किया और फिर समस्तीपुर एसपी दफ्तर पहुंचकर आत्महत्या करने की कोशिश की. वहां उसने हाथ की नस काट ली.  आखिर में उसने थाने में जाकर आदित्य कुमार के खिलाफ झूठी शादी, यौन शोषण, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के आरोप में केस दर्ज कराया. पुलिस ने महिला की शिकायत के आधार पर आदित्य कुमार को गिरफ्तार कर लिया और उन्हें कोर्ट के जरिए जेल भेज दिया गया. 

दूसरी तरफ आदित्य की मां का बयान

आदित्य कुमार की मां सरिता देवी ने भी थाने में लिखित शिकायत दर्ज कराई है. उनका कहना है कि यह महिला पहले से शादीशुदा है और उसका कैरेक्टर ठीक नहीं है. वह उनके बेटे को बदनाम करके पैसे ऐंठने की कोशिश कर रही है और ब्लैकमेल कर रही है. मां ने अपने बेटे पर लगे सारे आरोपों को पूरी तरह गलत और झूठा बताया है. फिलहाल पुलिस दोनों पक्षों की शिकायतों की जांच कर रही है. आदित्य कुमार जेल में हैं और मामला कोर्ट में भी जाएगा सच क्या है, यह तो जांच और अदालत ही तय करेगी, लेकिन यह मामला जेल विभाग के एक अधिकारी के लिए बहुत शर्मनाक है और पूरे इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. 

Similar News