एग्जाम सेंटर से बाहर निकलते ही नाचने लगे छात्र, DJ वाले समेत हर कोई हैरान; VIDEO वायरल

बिहार से एक वीडियो इस समय तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ छात्र डीजे के सामने हाथ में एडमिट कार्ड पकड़कर नाचते हुए दिखाई दिए. इस दौरान कई लोगों ने नाच रहे छात्रों का वीडियो रिकॉर्ड किया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल यह वीडियो एग्जाम सेंटर से निकलने के बाद का बताया जा रहा है.;

( Image Source:  instagram-@statemirrornews )
Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On : 5 Nov 2025 6:12 PM IST

बिहार के आरा से एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो में कुछ छात्र हाथ में एडिमिट कार्ड लिए एग्माम सेंटर से निकलने के बाद डीजे पर नाचते दिखाई दे रहे हैं. सामने डीजे बज रहा है हाथ में एडमिड कार्ड और गाना चल रहा है. इस पर छात्र नाचते दिखाई दिए. किसी ने इस दौरान का वीडियो रिकॉर्ड किया जो इस समय तेजी से वायरल हो रहा है.

मिली जानकारी के अनुसार वायर वीडियो मॉडल स्कूल केपास का है. दरअसल आज बिहार में 10वीं बोर्ड परीक्षा का आखिरी दिन था. दरअसल परीक्षा खत्म होने के बाद छात्र एग्जाम सेंटर से निकलर खुश थे. इसी दौरान उन्हें डीजे बजता दिखा. अब खुशी और ऊपर से गाना बजाना तो फिर डांस कैसे नहीं होगा. बिना किसी चिंता के छात्रों ने हाथ में एडमिट कार्ड पकड़े नाचना शुरू कर दिया.

एग्जाम खत्म चिंता दूर

एग्जाम के आखिरी दिन सभी कितने खुश रहते हैं. सब जानते हैं. यहां भी कुछ ऐसा ही हुआ जैसे ही एग्जाम खत्म हुआ छात्र एग्जाम सेंटर के बाहर आए और काफी एक्साइटेड होगए. वीडियो में देखा गया कि डीजे के सामने छात्रों ने हाथ में एडमिट कार्ड पकड़कर नाचना शुरू कर दिया और बारात में शामिल हो गए. छात्रों के डांस को देखने के लिए आसपास के लोग और राहगिर भी कुछ पलों के लिए वहां रुके और छात्रों को नाचते देखा. सभी ने अपने-अपने मोबाइल निकाले और उनकी वीडियो रिकॉर्ड करना शुरू कर दिया.

कई लोग कर रहे रिएक्ट

जैसे ही लोगों ने रिकॉर्ड करना शुरू किया उसके थोड़ी ही देरी बाद ये सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गया. लोगों ने जमकर शेयर किया. फेसबुक से लेकर इंस्टाग्राम पर लोग छात्रों के इस उत्साह को देख रहे हैं. अपने-अपने अंदाज में लोगों ने रिएक्ट भी किया. किसी ने कहा कि 'अच्छा है' तो कोई इसे गलत कह रहा है. लेकिन अधिकतर लोग ऐसे थे जिन्होंने अच्छा ही कहा है.

Similar News