खेल-खेल में बादाम समझकर 21 बच्चों ने खाया जहरीला बीज, तबियत बिगड़ने पर अस्पताल में भर्ती

बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज में 21 बच्चों की हालत अचानक खराब हो गई. सभी को एक साथ उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. जिसके बाद उन्हें अस्पताल में ले जाया गया. जानकारी के अनुसार बच्चों ने सुपौल में बादाम समझकर;

Edited By :  सार्थक अरोड़ा
Updated On :

बिहार के सुपौल में त्रिवेणीगंज थाना क्षेत्र में 21 बच्चों की अचानक तबियत खराब होने मामला सामने आया है. बताया गया कि इन बच्चों ने शाम को त्रिवेणीगंज में तैयार हो रहे एक पुल के पास खेलने के दौरान बकरी चराने गए थे. लेकिन इस दौरान जंगल में लगे एक पौधे के बीज खा लिए थे. जिसके कारण 21 बच्चों की तबियत खराब होने लगी.

वहीं इस पर पीड़ित बच्चों के परिजनों की भी प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने बताया कि स्कूल से घर लौटने के दौरान बच्चों ने बादाम समझ कर बघनडी पौधे के बीज खा लिए थे.

पेट में उठा दर्द

वहीं जानकारी के अनुसार बच्चे घर पहुंचे कुछ समय के बाद शाम में उनके पेट में अचानक दर्द होने लगी कुछ बच्चों को उल्टियां भी आने लगी. तबियत काफी बिगड़ने लगी. वहीं अचानक तबियत बिगड़ने के कारण बच्चों को नजदीक के अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया है. डॉक्टरों का कहना है कि बच्चों का तुरंत इलाज किया गया. जिसके कारण सभी बच्चे अब खतरे से बाहर हैं.

बादाम समझ खा लिए थे बीज

डॉक्टरों का कहना है कि अस्पताल में आए बीमार बच्चों की उम्र 4 साल से 12 साल के बीच में है. ऐसे में सभी ने खेलने के दौरान पौधे के बीज को बादाम समझकर खा लिया था. जिस कारण उन्हें उल्टी और पेट दर्द की शिकायत होने लगी. लेकिन अस्पताल में पहुंचते ही सभी बच्चों का तुरंत इलाज करवाया गया. जिसके कारण उनकी हालत स्थिर बताई जा रही है.

जरूरत से ज्यादा खा लिए बीज

वहीं अस्पताल के डॉक्टरों ने बताया कि इस पौधे के बीज आमतौर पर आयुर्वेदिक दवाओं के लिए इस्तेमाल किया जाता है. अब ऐसे में अगर आप बीज खा लें तो ये केवल एक दवा के रूप में काम करता है. लेकिन यहां ऐसा नहीं हुआ. बच्चों ने एक साथ ही दो तीन बीज का सेवन कर लिया. जिसके कारण उनकी तबियत खराब हो गई. डॉक्टरों का कहना है कि किसी भी दवा की डोज को अधिक मात्रा में लिया जाए तो उसके असर से बच्चा बीमार पड़ता है. 

Similar News