Begin typing your search...

जेल न जाने के बदले शारीरिक संबंध की मांग! ये कैसा है दरोगा का महिला के लिए न्याय?

बिहार के एक दरोगा ने युवती पर चल रहे केस को सुलझाने के बहाने से अपने घर बुलाया. साथ ही, उन्हें जेल जाने से बचाने की धमकी देते उन्हें शारीरिक संबंध बनाने की मांग की, जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है.

जेल न जाने के बदले शारीरिक संबंध की मांग! ये कैसा है दरोगा का महिला के लिए न्याय?
X
( Image Source:  Meta AI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 27 Nov 2025 3:34 PM IST

बिहार के समस्तीपुर जिले के पटोरी थाने के दरोगा की हरकत ने सभी को हैरान कर दिया है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. दरोगा पर यह आरोप लगाया गया है कि उसने शादीशुदा महिला को जेल में भेजने का डर दिखाकर उसके साथ गलत हरकत की.

दरोगा ने युवती को अपने घर बुलाकर उसके साथ संबंध बनाने के लिए कहा. इसके बाद दरोगा ने महिला के साथ गलत हरकतें करना शुरू कर दिया. पीड़िता दरोगा को बार-बार रोक रही थी, लेकिन उसने कुछ भी नहीं सुना. आरोपी युवती के साथ जबरदस्ती करता रहा. इस बीच पीड़िता ने मोबाइल फोन से इस घटना का पूरा वीडियो बनाया.

पीड़िता पर लगा है ये आरोप

यह मामला पटोरी थाना से जुड़ा है. जहां युवती पर दो साल से केस चल रहा है, जिसमें एक महिला ने पीड़िता पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उनके परिवार के लोगों की अश्लील फोटो पोस्ट की हैं. इतना ही नहीं, उनके गहने छिनने के साथ-साथ उन्हें पिस्तौल का डर दिखा धमकी दी है.

दरोगा ने दिया मामला सुझलाने का भरोसा

इस मामले में पीड़िता को जेल भेजने से बचाने के लिए दरोगा ने यह कदम उठाया है. वहीं, पीड़िता ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि इस मामले में जांच करने वाला दरोगा पटोरी थाने के मो बलाल खां हैं. इसके आगे पीड़िता ने बताया कि दरोगा ने उन्हें फोन करके इस बात का भरोसा दिलाया कि वह उसकी बेटी जैसी ही है. इसके बाद मदद का झांसा देकर मिलने के कहा. इसके बाद जेल भेजने की धमकी देकर युवती को अपने घर पर बुलाया.

घर बुलाकर की जबरदस्ती

जब पीड़िता कमरे में पहुंची, तो पहले दरोगा ने केस को सुलझाने की बात कही. इसके बाद जेल जाने से बचने के लिए संबंध बनाना के लिए कहा. इतना कहने के बाद दरोगा ने कमरा बंद कर दिया. इसके बाद दरोगा ने लड़की के साथ जबरदस्ती की. वहीं, मौका देख युवती दरोगा के घर से भागने में कामयाब रही.

पुलिस को मिला वीडियो

इस मामले में पटोरी के डीएसपी ने कहा कि पुलिस को यह अश्लील वीडियो मिल गया है. पुलिस इस वीडियो की जांच कर रही. दोषी को जल्द ही सजा सुनाई जाएगी.

अगला लेख