Begin typing your search...

कौन है पप्पू यादव को धमकी देने वाला रामबाबू यादव? 2 लाख रुपये के लिए लॉरेंस गैंग के नाम पर दी थी धमकी

पुलिस के अनुसार, रामबाबू को यह वीडियो बनाने के लिए 2 लाख रुपये का ऑफर दिया गया था. उसे 2 हजार रुपये एडवांस में मिले थे. वीडियो एक महीने पहले शूट किया गया था, जिसे बाद में धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया. पुलिस ने उसे भोजपुर जिले के डुमरिया गांव से गिरफ्तार किया है.

कौन है पप्पू यादव को धमकी देने वाला रामबाबू यादव? 2 लाख रुपये के लिए लॉरेंस गैंग के नाम पर दी थी धमकी
X
नवनीत कुमार
Edited By: नवनीत कुमार

Published on: 3 Dec 2024 8:19 PM

पूर्णिया के सांसद पप्पू यादव को धमकी देने के मामले में पुलिस ने रामबाबू को गिरफ्तार कर लिया है. रामबाबू ने पप्पू यादव के पीए को व्हाट्सएप पर 13 सेकंड का वीडियो भेजा था. इसमें उसने कहा कि लॉरेंस गैंग ने पप्पू यादव की हत्या की योजना बनाई है और माफी न मांगने पर पांच दिनों में हत्या कर दी जाएगी. पुलिस ने उसे भोजपुर जिले के डुमरिया गांव से गिरफ्तार किया.

पुलिस के अनुसार, रामबाबू को यह वीडियो बनाने के लिए 2 लाख रुपये का ऑफर दिया गया था. उसे 2 हजार रुपये एडवांस में मिले थे. वीडियो एक महीने पहले शूट किया गया था, जिसे बाद में धमकी के लिए इस्तेमाल किया गया.

कौन है धमकी देने वाला रामबाबू?

रामबाबू गरीब परिवार से है और केवल मैट्रिक तक पढ़ा है. उसका अपने परिवार से व्यवहार ठीक नहीं था. वह अक्सर पैसे मांगने पर अपनी मां और भाइयों से झगड़ा करता था. गांववालों और परिवार के लोगों ने बताया कि रामबाबू पहले सीधा-साधा लड़का था लेकिन पिछले कुछ सालों से गलत लोगों की संगत में पड़ गया. वह घर पर बहुत कम आता-जाता था. रामबाबू कभी जाप पार्टी और राजद का भी सदस्य रह चुका है.

2 लाख रुपये का मिला था ऑफर

पूर्णिया के एसपी कार्तिकेय शर्मा ने बताया कि आरोपी रामबाबू राय पहले जाप पार्टी का सदस्य रह चुका है. सांसद पप्पू यादव उसके गांव गए थे और उनके साथ रामबाबू की एक तस्वीर भी है. रामबाबू को धमकी भरा वीडियो बनाने के लिए 2 लाख रुपये का ऑफर दिया गया था, जिसमें से 2 हजार रुपये एडवांस में मिले थे. पुलिस को रामबाबू के पास से दो वीडियो मिले हैं. ये वीडियो एक महीने पहले रिकॉर्ड किए गए थे और इन्हें समय आने पर धमकी के लिए इस्तेमाल किया जाना था.

गलत संगत में पड़ गया: दादा

रामबाबू के दादा जयशंकर राय बताते हैं कि रामबाबू ने काफी समय पहले पढ़ाई छोड़ दी थी और सिर्फ मैट्रिक तक ही पढ़ाई की है. अब वह गलत संगत में पड़ गया है, जिसकी वजह से उसने यह गलत काम किया. रामबाबू का घर पर व्यवहार भी ठीक नहीं था. वह अक्सर अपनी मां और भाइयों के साथ झगड़ा करता था. जयशंकर राय ने बताया कि हमारी सांसद महोदय से कोई दुश्मनी नहीं है. मेरा पोता किसी के बहकावे या लालच में आकर यह हरकत कर बैठा होगा. वह परिवार का इकलौता कमाने वाला है, लेकिन गलत संगत की वजह से उसने यह गलती की है.

महीने में एक दो बार ही घर आता है: मां

रामबाबू की मां ने बताया कि जब भी मैं उसे घर खर्च चलाने के लिए पैसे कमाने को कहती हूं, तो वह झगड़ा करने लगता है. वह महीने में एक-दो बार सिर्फ कुछ घंटों के लिए घर आता है और फिर चला जाता है. हमें इस घटना के बारे में पड़ोसियों से पता चला. रामबाबू ने पढ़ाई-लिखाई छोड़ दी है और इधर-उधर भटकता रहता है.

crime
अगला लेख