गलत शॉट पर ADM का गुस्सा ; बैडमिंटन कोर्ट में खिलाड़ियों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा
बिहार के मधेपुरा जिले से एक खबर आ रही है जहां पर ADM ने खिलाड़ियों से उनके साथ खेलने की जिद की. इस पूरे मामले का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में खिलाड़ी कोर्ट में इधर-उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं.

खेल, जहां खिलाड़ियों के लिए सम्मान का माहौल होना चाहिए, वहीं बिहार के मधेपुरा में एक ऐसा मामला सामने आया है जिसने खेल और प्रशासन पर सवाल खड़े कर दिए हैं. यहां के ADM (सहायक जिला मजिस्ट्रेट) शिशिर कुमार पर बैडमिंटन खिलाड़ियों से गाली-गलौज और पिटाई करने के गंभीर आरोप लगे हैं.
मधेपुरा जिले के जिला अधिकारी के आवास के पास स्थित इंडोर स्टेडियम में बैडमिंटन की प्रेक्टिस चल रही थी. इसी दौरान ADM शिशिर कुमार वहां पहुंचे. आरोप है कि उन्होंने खिलाड़ियों से उनके साथ खेलने की जिद की. लेकिन काफी देर की प्रेक्टिस के बाद सभी लोग थक गए थे, तो खिलाड़ियों ने कह दिया की वे बहुत थक गए हैं और खेलने से मना कर दिया.
गलत शॉट पर ADM का गुस्सा
इसके बाद जब एक खिलाड़ी ने गलत शॉट मार दिया, तो ADM शिशिर कुमार आगबबूला हो गए. आरोप है कि उन्होंने खिलाड़ियों को कोर्ट में दौड़ा-दौड़ाकर पीटा. इस घटना में एक खिलाड़ी का सिर भी फूट गया और उनका बैडमिंटन रैकेट भी तोड़ दिया गया. साथ ही उन्होंने खिलाड़ियों को धमकी भी दी कि वे कोर्ट में दुबारा न आएं.
इस पूरे मामले का एक कथित वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में खिलाड़ी कोर्ट में इधर-उधर दौड़ते नजर आ रहे हैं. हालांकि, यह वीडियो सही है या नहीं, इसकी पुष्टि स्टेट मिरर हिंदी नहीं करता है.
प्रशासन का बयान और आगे की कार्रवाई
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मधेपुरा के जिलाधिकारी तरणजोत सिंह के घर के पास में ही वह स्टेडियम बना हुआ है. स्टेडियम के अंदर ही बैडमिंटन कोर्ट है. मधेपुरा के जिलाधिकारी तरणजोत सिंह ने कहा है कि मामला उनके संज्ञान में आ चुका है. उन्होंने घटना की जांच कर उचित कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है. खेल के मैदान में अनुशासन कहां है? बहरहाल मधेपुरा जिले के एक बैडमिंटन कोर्ट में हुए इस बवाल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है.