बच्ची को लेकर रेलवे ट्रैक को पार कर रही थी महिला, अचानक आ गई ट्रेन तो लेट गई- हैरान कर देने वाला Video आया सामने

Begusarai Viral Video: बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार शाम एक चौंकाने वाली घटना कैमरे में कैद हो गई. एक महिला और एक बच्ची प्लेटफॉर्म पार करने के लिए फुट-ओवरब्रिज की बजाय रेलवे ट्रैक पर पार करने लगी, तभी मालगाड़ी आ गई और ऐसे जान बची.;

( Image Source:  @mukesh1275 )
Edited By :  निशा श्रीवास्तव
Updated On : 28 Aug 2025 7:30 AM IST

Begusarai Viral Video: कहते हैं जब तक भगवान न चाहे तब तक किसी की मौत नहीं आ सकती. बड़े हादसे में भी लोगों की जान बच जाती है. ऐसा ही एक चमत्कार बिहार के बेगूसराय रेलवे स्टेशन पर मंगलवार लगभग 4 बजे देखने को मिला. एक महिला और लड़की ट्रेन की पटरी पर लेटी दिखाई दी ऊपर से मालगाड़ी गुजर रही थी. इस दौरान दोनों को कुछ नहीं हुआ और वह सुरक्षित बच गईं.

दोनों ने प्लेटफॉर्म पार करने के लिए फुट ओवरब्रिज की जगह मालगाड़ी के नीचे से जाने की कोशिश की. इतने में ग्रीन सिग्नल पर ट्रेन चलने लगी. वे ट्रैक के बीचों-बीच लेट गईं, जिससे ट्रेन उनके ऊपर से गुजर गई और वे बमुश्किल बचे. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

रेलवे ट्रैक पर लेटी बच्ची

महिला और लड़की मालगाड़ी को आते देख डर गए. वह वापस प्लेटफॉर्म पर जल्दी से नहीं आ पाते. इसलिए दोनों पटरी पर ही लेट गए. इस दौरान स्टेशन पर मौजूद लोग हैरानी में थे, उनकी चीख-पुकार ने रेलवे पुलिस को सतर्क किया. पुलिस जल्दी से भागकर वहां पहुंची.

पुलिस मौके पर पहुंची और दोनों को सुरक्षित बाहर निकाला. साथ ही उन्होंने रेलवे नियमों का उल्लंघन करने पर कड़ी चेतावनी दी. स्टेशन पर दो फुट ओवरब्रिज हैं और समय-समय पर यात्रियों को ट्रैक पार न करने की घोषणा की जाती है.

लोगों का बयान

घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने कहा कि दोनों को पटरी पर जाने से मना किया जा रहा था, लेकिन वो नहीं मानें. ब्रिज की जगह रेलवे ट्रैक पार करके दूसरी ओर जाने लगे. इतने में ट्रेन आ गई और घबराकर वह पटरी पर सीधे लेट गए. घटना का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिस पर लोग कमेंट कर रहे हैं. कुछ ने इसे जानबूझकर कर जान जोखिम में डालना बताया.

पुलिस ने दी चेतावनी

घटना के बाद पुलिस ने महिला और बच्ची दोनों को आगे के लिए चेतावनी जारी की. आरपीएफ इंस्पेक्टर अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि स्टेशन पर दो फुट ओवरब्रिज हैं और ध्वनि प्रणाली तथा पीआरएस नेटवर्क के जरिए बार-बार घोषणा की जाती है, जिसमें यात्रियों से ट्रैक पार न करने की अपील की जाती है. इसके बाद भी कुछ लोग अपनी आदत से मजबूर हैं और इस तरह की लापरवाही करते हैं.

Similar News