म्यूजिक सिस्टम बंद होना बना काल! काले-जादू के शक में ग्रामीणों ने की कपल की पिटाई, पति की मौत और पत्नी घायल
Nawada News: नवादा में गांव वालों ने काला-जादू के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी जबकि उसकी पत्नी घायल है. वह एक बर्थडे पार्टी में गए थे, जहां किराए पर लिया गया म्यूजिक सिस्टम बार-बार बंद हो गया. इसी वजह से कपल को खूब मारा.
Nawada News: भारत में काला-जादू और तंत्र-मंत्र पर विश्वास करने वाले आज भी कई लोग हैं. ग्रामीण क्षेत्रों में अंधविश्वास के मामले अक्सर देखने मिलते हैं. कई बार जादू-टोना खूनी भी बन जाता है. बिहार के नवादा में ऐसी ही खौफनाक घटना सामने आई है. यहां पर काला-जादू के शक में एक व्यक्ति की हत्या कर दी जबकि उसकी पत्नी घायल है.
जानकारी के अनुसार, पंचूगढ़ मुसहरी गांव में 55 साल के व्यक्ति और उसकी पत्नी, समुद्री (50) को स्थानीय लोगों ने बुरी तरह मारा. उन पर तंत्र-मंत्र का आरोप लगाया. क्योंकि कार्यक्रम के दौरान बार-बार म्यूजिक सिस्टम बंद हो रहा था.
क्या है मामला?
गांव वालों का मानना था कि वो दोनों मनहूस थे. इसलिए बार-बार गाना बंद हो जा रहा था. यह घटना पहले से अंधविश्वास का नतीजा है, जिसमें बेगुनाह कपल की जान चली गई. भीड़ ने उन्हें पीट-पीटकर अपमानित किया, उनके सिर कटवाए, चेहरे पर चूना लगाया गया और जूतों की माला पहनाकर गांव की गलियों में घुमाया गया.
आरोपियों ने उन्हें जिंदा जलाने तक की कोशिश की, लेकिन पति इस अत्याचार के बाद बेहोश होकर मारे गए, जबकि पत्नी गंभीर रूप से घायल हो गईं और अस्पताल में भर्ती हैं. पुलिस ने अगले दिन सुबह आरोपियों को पहचानकर 17 लोगों को गिरफ्तार किया, जिसमें नौ महिलाएं शामिल हैं. घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिससे इलाके में भय और सदमा फैला हुआ है.
पुलिस का बयान
इस मामले पर हिसुआ थाने की सब-इंस्पेक्टर रूपा कुमारी ने बताया, हमें सूचना मिली कि ग्रामीणों ने एक दंपत्ति पर हमला किया है. पति की हत्या कर दी है और पत्नी को जिंदा जलाने के लिए ले जा रहे हैं. अब पहुंचे पुरुष मृत है और महिला घायल है. पुलिस को जानकारी तब मिली जब आरोपी शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे. मृतक की पहचान पंचूगढ़ मुसहरी निवासी गया मांझी के रूप में हुई है. फिलहाल इस मामले की जांच चल रही है.
नवादा के एसपी अभिनव धीमान ने कहा कि घटना के सिलसिले में 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है. बाकी की तलाश की जा रही है. बता दें कि वह एक बर्थडे पार्टी में गए थे, जहां किराए पर लिया गया म्यूजिक सिस्टम बार-बार बंद हो गया. वहां एक शख्स ने कहा कि ये सब गया मांझी और उसकी पत्नी की वजह से हो रहा है. उन पर काला जादू करने का आरोप लगाया और हमला किया.





