‘वोट चोरी’ नहीं, घुसपैठियों के नाम हटे हैं वोटर लिस्ट से... शाह का राहुल पर पलटवार; बोले- सबूत हैं तो EC में शिकायत करो
बिहार चुनाव के आखिरी चरण से पहले अमित शाह ने राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ आरोपों पर पलटवार करते हुए कहा कि कांग्रेस नेता इसलिए नाराज़ हैं क्योंकि वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम हटाए गए हैं. शाह ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी चाहें तो बिहार से इटली तक यात्रा निकाल लें, लेकिन केंद्र घुसपैठियों को नहीं रहने देगा. उन्होंने CPI(ML) पर भी हमला बोलते हुए नक्सलवाद के खतरे की चेतावनी दी.;
बिहार चुनाव 2025 के आख़िरी चरण से पहले राजनीति में गर्मी तेज़ हो गई है. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने रविवार को कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पर उनके ‘वोट चोरी’ वाले आरोपों को लेकर तीखा पलटवार किया. शाह ने कहा कि राहुल गांधी जिस ‘वोट चोरी’ की बात कर रहे हैं, दरअसल वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम हटाए जाने से उन्हें दिक्कत हो रही है.
अरवल में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए अमित शाह ने कहा, “राहुल गांधी ‘वोट चोरी’ की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि वोटर लिस्ट से घुसपैठियों के नाम हटाए गए हैं. वो चाहें तो बिहार से इटली तक यात्रा निकाल लें, लेकिन हम किसी भी हालत में घुसपैठियों को यहां नहीं रहने देंगे.”
चुनाव आयोग में शिकायत करें राहुल गांधी, लोगों को गुमराह न करें : शाह
शाह ने तंज कसते हुए यह भी कहा कि अगर राहुल गांधी को सच में ‘वोट चोरी’ का सबूत है, तो वे चुनाव आयोग में औपचारिक शिकायत क्यों नहीं दर्ज कराते. उन्होंने कहा, “अगर उन्हें लगता है कि वोट चोरी हुई है, तो चुनाव आयोग में शिकायत करें, रैली निकालकर लोगों को गुमराह न करें.”
CPI(ML) लिबरेशन पर गृह मंत्री ने साधा निशाना
गृह मंत्री ने साथ ही CPI(ML) लिबरेशन पर भी निशाना साधा, जो बिहार में INDIA गठबंधन के साथ चुनाव लड़ रही है. शाह ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में हमने देश से नक्सलवाद की जड़ें उखाड़ दी हैं, लेकिन अगर इन लाल झंडा वालों को जरा भी मौका मिला, तो बिहार फिर से नक्सल हिंसा की आग में झुलस जाएगा.”
बिहार विधानसभा चुनाव के अंतिम चरण का मतदान मंगलवार, 11 नवंबर को होना है, जबकि परिणाम 14 नवंबर को घोषित किए जाएंगे।
राहुल गांधी के ‘वोट चोरी’ वाले आरोप क्या हैं?
राहुल गांधी ने बिहार चुनाव प्रचार के दौरान बार-बार आरोप लगाया है कि भाजपा चुनाव जीतने के लिए वोट चुरा रही है. उन्होंने यह भी दावा किया था कि हरियाणा विधानसभा चुनाव (2024) में 'डुप्लीकेट, फर्जी और थोक वोटिंग' हुई थी. राहुल ने अपने प्रेस कॉन्फ्रेंस में ‘H-Files’ नामक एक डॉसियर भी जारी किया, जिसमें उन्होंने हरियाणा की वोटर लिस्ट में ब्राज़ीलियन मॉडल की फोटो दिखाते हुए कहा कि उसे 22 बार अलग-अलग नामों (सीमा, स्वीटी आदि) से दर्ज किया गया था. कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि चुनाव आयोग भाजपा के इशारों पर काम कर रहा है और देश में लोकतंत्र को कमजोर किया जा रहा है. हालांकि, भाजपा ने राहुल गांधी के इन आरोपों को राजनीतिक नाटक करार दिया है. पार्टी नेताओं का कहना है कि राहुल सिर्फ बिहार चुनाव से पहले मुद्दा भटकाने की कोशिश कर रहे हैं.