भागवत कथा में प्रेमिका से मिलने पहुंचा शख्स, लोगों ने पकड़कर करा दी शादी; Video हुआ वायरल

सोशल मीडिया पर बिहार से एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक प्रेमी जोड़ा भागवत कथा में एक दूसरे से मिलने पहुंचा था और प्राइवेसी मिलते ही कुछ ऐसा करने लगा जिससे गांववालों ने दोनों की शादी करा दी. 23 साल की किरण कुमारी की मुलाकात फुलीडूमर के रहने वाले 24 साल की किरण कुमारी से हुई थी.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 23 Feb 2025 12:06 PM IST

बिहार के बांका में एक युगल प्रेमी जोड़ा उस पकड़ा गया जब दोनों भगवत कथा में एक दूसरे से मिलने पहुंचे थे. दरअसल दोनों के बीच सोशल मीडिया पर लंबे समय से दोस्ती थी. दोनों की मुलाकात इंस्टाग्राम के जरिए हुई थी. लड़का और लड़की में दोस्ती इतनी गहरी हो गई कि दोनों ने अपना नंबर एक्सचेंज किया और होने लगी फोन पर घंटो बातें.

एक दिन प्रेमी जोड़े ने एक दूसरे से मिलने का फैसला फिर दोनों पहुंच गए अपने ही गांव में होने वाली भगवत कथा में. लेकिन भागवत कथा के दौरान दोनों कुछ ऐसा कर रहे थे कि गांव वालों की उन पर नजर पड़ गई और उसके बाद उन्होंने उनके साथ जो किया वह चर्चा का विषय बन गया. दोनों को भगवत कथा में मिलना और आस्था के आड़ में रंगरलिया मानना इतना भारी पड़ा कि गांववालों ने दोनों की शादी करा दी.

दोनों पड़ गए प्यार में 

अब शादी की वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. 23 साल की किरण कुमारी की मुलाकात फुलीडूमर के रहने वाले 24 साल की किरण कुमारी से हुई थी. शुरुआत में दोनों की बातें केवल इरादे पर ही थीं. लेकिन धीरे-धीरे दोनों एक-दूसरे के प्यार में पड़ गए. इसके बाद दोनों लगातार अपने-अपने फोन पर बातें करते रहे और दोनों ने एक दिन की मीटिंग का प्लान बनाया. इसी बीच सलैया गांव में आयोजित हो रही भागवत कथा के ओयाना किरण ने अपने प्रेमी को अपने गांव में बुलाकर श्रवण कराया. 

Similar News