11 सिक्योरिटी पर्सनल और 2 कमांडो... Pawan Singh को मिली Y+ सुरक्षा, आखिर पावर स्टार को किससे है जान का खतरा?
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और अब भाजपा नेता बने पवन सिंह एक बार फिर सुर्खियों में हैं. लेकिन इस बार वजह उनके गाने या फिल्मों से ज्यादा उनकी सुरक्षा है. केंद्र सरकार ने पवन सिंह को Y+ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की है. यह कदम ऐसे समय पर उठाया गया है जब बिहार चुनाव का बिगुल बज चुका है और सियासी माहौल गरम है.;
जहां एक ओर पवन सिंह का राजनीतिक करियर रफ्तार पकड़ रहा है, वहीं दूसरी ओर उनकी निजी जिंदगी विवादों से घिरी हुई है. उनकी पत्नी ज्योति सिंह इन दिनों लगातार उनके खिलाफ गंभीर आरोप लगा रही हैं. भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार और हाल ही में भाजपा में शामिल हुए पवन सिंह को केंद्र सरकार ने Y+ सिक्योरिटी दी है.
बिहार विधानसभा चुनाव से ठीक पहले मिली इस सुरक्षा ने राजनीतिक हलकों में हलचल मचा दी है. अब उनके साथ हर वक्त 11 सुरक्षा कर्मी और 2 सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे. सवाल यह उठ रहा है कि आखिर पावर स्टार को ऐसी सुरक्षा की जरूरत क्यों पड़ी और किससे है उन्हें खतरा?
Y+ सुरक्षा के घेरे में पवन सिंह
गृह मंत्रालय के सूत्रों के अनुसार, केंद्र सरकार ने पवन सिंह की सुरक्षा बढ़ाने का फैसला किया है. अब उनके साथ हर समय सशस्त्र कमांडो तैनात रहेंगे. Y+ सिक्योरिटी के तहत कुल 11 सुरक्षाकर्मी होते हैं, जिनमें 1 या 2 कमांडो, 2 पर्सनल सिक्योरिटी ऑफिसर (PSO) और कुछ स्थानीय पुलिसकर्मी शामिल होते हैंदरअसल अंजलि राघव के साथ हुए विवाद के बाद पवन सिंह को जान से मारने की धमकी दी गई थी.
भाजपा में हुई ‘घर वापसी’
पवन सिंह ने हाल ही में भाजपा में वापसी की है. उन्होंने 5 अक्टूबर को दिल्ली में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात कर पार्टी की सदस्यता ली. उनकी यह वापसी बिहार की राजनीति में एक नया रंग भर रही है. सूत्रों की मानें तो भाजपा उन्हें आरा या काराकाट सीट से चुनाव मैदान में उतार सकती है. भोजपुरी सिनेमा में अपनी मजबूत फैन फॉलोइंग रखने वाले पवन सिंह के आने से भाजपा को युवा और मनोरंजन जगत से जुड़ा चेहरा मिला है, जो जनता के बीच गहरा असर डाल सकता है.
फिल्मों से राजनीति तक का सफर
पवन सिंह भोजपुरी सिनेमा के उन सितारों में से हैं जिन्होंने अपनी मेहनत और गानों से करोड़ों दिलों में जगह बनाई. “लॉलीपॉप लागेलू” जैसे सुपरहिट गानों से लेकर कई ब्लॉकबस्टर फिल्मों तक, उन्होंने अपने करियर को ऊंचाइयों तक पहुंचाया. अब वे राजनीति के मैदान में उतर चुके हैं, जहां उन्हें एक नया ‘स्टेज’ मिल गया है.