'पेन डे' सेलिब्रेट कर रही थी 10वीं क्लास की स्टूडेंट्स, गुस्साए प्रिंसिपल ने बिना शर्ट के छात्राओं को भेजा घर

झारखंड के धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 'पेन डे' सेलिब्रेशन के दौरान 10वीं क्लास की कुछ लड़कियों की शर्ट उतरवा ली. सिर्फ इतना ही नहीं उन छात्राओं को बिना शर्ट के घर जाने पर मजबूर किया गया. इससे गुस्साए पैरेंट्स ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज की है. घटना को शर्मनाक बताते हुए झरिया विधायक रागिनी सिंह ने जांच कमेटी बिठाई है.;

Edited By :  रूपाली राय
Updated On : 12 Jan 2025 4:23 PM IST

झारखंड के धनबाद में एक प्राइवेट स्कूल के प्रिंसिपल पर 'पेन डे' सेलिब्रेशन के दौरान 10वीं क्लास की 80 लड़कियों को मैसेज लिखने के लिए शर्ट उतारने का निर्देश देने का आरोप लगाया गया है. घटना शुक्रवार को धनबाद के डिगवाडीह में घटी. परीक्षा के बाद छात्र एक-दूसरे की शर्ट पर गुड बाय मैसेज लिख रहे थे.

हालांकि स्टूडेंट्स द्वारा माफी मांगने के बावजूद प्रिंसिपल ने लड़कियों को बिना शर्ट के ब्लेज़र में घर लौटने के लिए मजबूर किया. इसके बाद जिला प्रशासन ने मामले की जांच के लिए एक समिति गठित कर जांच शुरू कर दी है. घटना को शर्मनाक बताते हुए, झरिया विधायक रागिनी सिंह शनिवार को उपायुक्त कार्यालय में प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराने में अभिभावकों के साथ शामिल हुईं.

जांच के लिए बैठी समिति  

धनबाद की डिप्टी कमिश्नर (डीसी) माधवी मिश्रा ने कहा, 'कई अभिभावकों ने प्रिंसिपल के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई. हमने कुछ पीड़ित लड़कियों से भी बात की. प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लिया है. मामले की जांच के लिए एक समिति गठित की गई है. उन्होंने कहा, 'समिति के निष्कर्षों के आधार पर कार्रवाई की जाएगी. हम स्कूल प्रशासन से बात करेंगे और साथ ही उचित कानूनी कार्रवाई भी की जाएगी. किसी भी स्कूल का ऐसा व्यवहार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा. इस मामले में सीसीटीवी फुटेज भी चेक की जा रही है. 

अपनी ही स्टूडेंट को भगा ले गया टीचर 

वहीं बिहार के चंपारण से एक मामला सामने आया जहां एक स्कूल टीचर अपनी ही स्टूडेंट को लेकर भाग गया. स्टूडेंट 9वीं क्लास की स्टूडेंट थी. हिंदुस्तान रिपोर्ट्स के मुताबिक टीचर शादीशुदा है और दो बच्चों का बाप है. इसके बावजूद उसका दिल 9वीं क्लास की स्टूडेंट पर आ गया. पुलिस ने टीचर के खिलाफ पॉक्सो एक्ट के तहत शिकायत दर्ज की. 

Similar News