BPSC पर बवाल! पटना की सड़कों पर आगजनी, बिहार बंद का दिख रहा असर | प्रोटेस्ट से 5 VIDEO
BPSC Bihar Bandh: BPSC के छात्रों का प्रदर्शन लगातार जारी है. इसे हवा देने का काम नेता कर रहे हैं. इसी कड़ी में आज पूर्णिया के संसद पप्पू यादव ने पूरे बिहार भर में बिहार बंद का एलान किया है, जिसका असर भी देखने को मिल रहा है.

BPSC Bihar Bandh: बिहार में BPSC परीक्षा को रद्द करने की मांग पर घमासान जारी है. आज पूर्णिया के संसद पप्पू यादव पार्टी कार्यकर्ताओं को लेकर वैशाली की सड़कों पर सरकार को विरोध में उतर आए हैं.
बंद का अह्वान करते हुए पप्पू यादव ने एक्स पर लिखा -'स्वामी विवेकानंद की जयंती युवा दिवस पर बिहार के छात्र युवाओं के हक़ के लिए आज बिहार बंद है! BPSC ReExam होकर रहेगा. हर नगर हर डगर लड़ाई जारी रहेगी.'
बिहार बंद का असर खास तौर पर पटना में देखने को मिल रहा है, जहां पटना में प्रदर्शनकारियों ने आगजनी और बवाल किया. बिहार बंद को ओवैसी और चंद्रशेखर आजाद की पार्टियों ने भी समर्थन दिया है.
पटना और वैशाली ही नहीं, इसका असर हाजीपुर में भी देखने को मिल रहा है. अनशन कर रहे प्रशांत किशोर को भी अस्पताल से छुट्टी मिल गई है.
प्रशांत किशोर आज अपने सत्याग्रह के अगले चरण का ऐलान कर सकते हैं. BPSC ने कोचिंग संचालक खान सर, गुरु रहमान और प्रशांत किशोर को भी लीगल नोटिस भेजा गया है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पप्पू यादव दिन के 11 बजे सड़क पर उतरकर इनकम टैक्स गोलंबर से डाकबांग्ला चौराहे तक बंद कराएंगे.
बता दें कि 13 दिसंबर 2024 को 70वीं BPSC की प्री परीक्षा हुई थी. परीक्षा में गड़बड़ी का आरोप लगाते हुए छात्र इसे रद्द करने की मांग करने लगे. उसके बाद से नाराज अभ्यर्थियों ने विरोध प्रदर्शन शुरू कर दिया. हालांकि, आयोग ने किसी भी तरह की गड़बड़ी होने से इनकार किया है. छात्रों के इस प्रोटेस्ट का राजनीतिक पार्टियों का भी समर्थन मिल रहा है.