Begin typing your search...

BPSC नहीं अब प्रशांत किशोर देंगे जवाब, आयोग ने जारी किया नोटिस; खान सर से भी मांगे सबूत

BPSC ने प्रशांत किशोर और खान सर को लीगल नोटिस जारी किया है. जानकारी के अनुसार आयोग ने प्रशांत किशोर को 7 दिनों तक सबूत पेश करने का समय दिया साथ ही खान सर को 15 दिनों में माफी मांगने का समय दिया है. आयोग का कहना है कि पीके और खान सर द्वारा लगाए गए आरोपों के कारण आयोग की छवि को नुकसान पहुंचा है.

BPSC नहीं अब प्रशांत किशोर देंगे जवाब, आयोग ने जारी किया नोटिस; खान सर से भी मांगे सबूत
X
( Image Source:  ANI )
सार्थक अरोड़ा
Edited By: सार्थक अरोड़ा

Updated on: 11 Jan 2025 6:04 PM IST

बिहार में लोक सेवा आयोग यानी (BPSC) के खिलाफ आवाज उठाई जा रही थी. आयोग पर पेपर बेचने के आरोप लगाए जा रहे थे. हालांकि इस बीच एक बड़ी जानकारी सामने आई. आयोग ने जन सुराज पार्टी चीफ प्रशांत किशोर और खान सर के खिलाफ नोटिस जारी कर दिया है. आयोग ने पीके को इस नोटिस का जवाब देने के लिए 7 दिनों तक का समय दिया है.

आपको बता दें कि जिस समय प्रशांत किशोर आमरन अनशन पर बैठे थे उस दौरान उन्होंने आयोग पर पैसे लेकर सीट पहले से बेचने का आरोप लगाया था. उन्होंने आरोप लगाते हुए ये दावा किया था कि आयोग ने 30 लाख रुपये से लेकर 1.5 करोड़ रुपये तक सीटों का सौदा किया है. लेकिन इन आरोपों को साबित करने के लिए आयोग ने पीके को नोटिस जारी किया है.

7 दिन में करो साबित

वहीं भले ही प्रशांत किशोर ने उस दौरान आरोप लगा दिया हो. लेकिन आयोग ने इस आरोप को बिल्कुल भी हल्के में नहीं लिया है. उन्होंने पीके को नोटिस जारी किया और 7 दिनों के अंदर उस आरोप को सिद्ध करने का समय दिया है. वहीं ऐसे में अगर पीके इस आरोप को सिद्ध नहीं कर पाए तो उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी. हालांकि पीके इस समय अस्पताल में भर्ती हैं अनशन के दौरान उनकी तबियत बिगड़ी थी. जिसके बाद से ही उन्हें भर्ती कराया है. हालांकि अब तक अनशन खत्म नहीं हुआ है.

माफी मांगने के लिए दिया समय

एक ओर पीके को नोटिस जारी किया तो वहीं दूसरी ओर खान सर को भी नोटिस जारी कर माफी मांगने का समय दिया गया है. आयोग ने आरोप लगाया कि खान सर ने छात्रों के बीच झूठी अफवाह फैलाई और उन्हें विरोध करने के लिए उकसाया है. नोटिस में इस बात का भी जिक्र है कि उन्होंने (खान सर) ने अपमानजनक और दुर्भाग्यपूर्ण टिप्पणी की हैं. हालांकि इन बयानों और उनके द्वारा लगाए गए आरोपों को लेकर आयोग ने उन्हें 15 दिन का समय दिया है. इस 15 दिन में उनसे माफी मांगने की बात कही गई है.

बिहार
अगला लेख