इस दिन होगी Zubeen Garg की आखिरी फिल्म रिलीज, 'रॉई रॉई बिनाले' में सुनाई देगी सिंगर की ओरिजिनल आवाज

असम और देश के दिग्गज सिंगर जुबिन गर्ग के फैंस के लिए एक बार फिर उनकी आवाज सुनने का मौका मिलने वाला है. 19 सितंबर 2025 को दुनिया को अलविदा कह चुके जुबिन अब अपनी आखिरी फिल्म ‘रॉई रॉई बिनाले’ के जरिए पर्दे पर लौटने वाले हैं. फिल्ममेकर राजेश भुयान ने बताया है कि ये उनके लिए ड्रीम प्रोजेक्ट था.;

( Image Source:  Instagram- @zubeen.garg )
Edited By :  हेमा पंत
Updated On : 6 Oct 2025 8:57 AM IST

19 सितंबर 2025, असम ही नहीं, पूरे देश के लिए ये दिन कभी नहीं भूलने वाला है. मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग ने इस दिन दुनिया को अलविदा कह दिया. जुबिन की मौत की खबर फैलते ही असम की सड़कों पर हजारों लोगों का सैलाब उमड़ आया था. हर किसी की आंखें नम थी.

हालांकि, अभी जुबिन गर्ग की मौत का असली कारण जानने के लिए पुलिस जांच चल रही है. इस बीच सिंगर की आखिरी फिल्म 'रॉई रॉई बिनाले' रिलीज करने का एलान किया गया है, जो उनके फैंस के लिए जुबिन की आखिरी याद होगी. 

कब होगी ‘रॉई रॉई बिनाले’ फिल्म रिलीज?

जुबिन गर्ग की मौत के बीच उनकी एक अधूरी ख्वाहिश पूरी होने जा रही है. असमिया फिल्ममेकर राजेश भुयान ने हाल ही में जुबिन की आखिरी फिल्म ‘रोई रोई बिनाले’ ने बताया कि यह 31 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज होगी. फिल्ममेकर के मुताबिक, ये जुबिन का पर्सनल प्रोजेक्ट था, जिस पर वो पिछले तीन साल से काम कर रहे थे.

बड़े पर्दे पर गूजेंगी जुबिन की आवाज

राजेश ने बताया कि फिल्म लगभग पूरी हो चुकी थी. सिर्फ बैकग्राउंड म्यूजिक और वॉयसओवर का काम बाकी था. सबसे खास बात ये है कि ‘रोई रोई बिनाले’ में जुबिन की असली आवाज ही इस्तेमाल की जाएगी. राजेश भुयान ने बताया कि लगभग 80-90% वॉयस रिकॉर्डिंग पूरी हो चुकी थी. “हमने लैपल माइक से रिकॉर्डिंग की थी, इसलिए उनकी आवाज बेहद क्लियर है. बाकी हिस्सों को उनकी मौजूदा रिकॉर्डिंग्स से मैच कर तैयार किया जा रहा है.

सिंगर ने लिखे फिल्म के सारे गाने

‘रोई रोई बिनाले’ एक असमिया फिल्म है, लेकिन इसे पूरे देश में रिलीज किया जाएगा. फिल्म के सभी गाने खुद जुबिन ने लिखे हैं और कंपोज किए हैं. उनके फैंस के लिए ये फिल्म किसी श्रद्धांजलि से कम नहीं होगी.

फिल्म की कहानी और जुबिन का किरदार

जुबिन की आखिरी फिल्म रोई रोई बिनाले एक म्यूजिकल लव स्टोरी है, जिसमें वह एक अंधे शख्स का किरदार निभाते नजर आएंगे. उन्होंने महीनों तक इस किरदार को जीने की तैयारी की थी. फिल्म में संगीत ही भावनाओं की भाषा बनता है, और यही जुबिन की असली पहचान भी थी.

फैंस के लिए आखिरी तोहफा

असम से लेकर देशभर में जुबिन गर्ग के फैंस उनकी आवाज और संगीत के दीवाने हैं. उनकी मौत ने हर दिल को तोड़ दिया था, लेकिन ‘रोई रोई बिनाले’ की रिलीज एक उम्मीद की तरह है. लोग मान रहे हैं कि ये फिल्म उन्हें फिर से जुबिन से जोड़ देगी. सोशल मीडिया पर #ZubeenForever और #RoiRoiBinale ट्रेंड कर रहे हैं. हर कोई बस 31 अक्टूबर का इंतजार कर रहा है, जब एक बार फिर सिनेमा हॉल में उनकी आवाज गूंजेगी.

Similar News