Begin typing your search...

सिर्फ फेसबुक लाइव में मिलेगा जवाब, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने Zubeen Garg की जांच को लेकर क्यों लिया ये फैसला?

Zubeen Garg: शनिवार को सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने एक कार्यक्रम में कहा, जुबिन गर्ग की मौत से जुड़ी जांच की जानकारी सिर्फ फेसबुक लाइव के जरिए देंगे. उन्होंने कहा कि, वे पत्रकारों के हर सवाल को सुनेंगे, लेकिन जवाब केवल सोशल मीडिया पर ही देंगे. ताकी कोई मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर कर पेश न कर सके.

सिर्फ फेसबुक लाइव में मिलेगा जवाब, CM हिमंत बिस्वा सरमा ने Zubeen Garg की जांच को लेकर क्यों लिया ये फैसला?
X
( Image Source:  ani )

Himanta Biswa Sarma: हाल ही में सिंगर जुबिन गर्ग का निधन हो गया. उनके जाने से पूरे देश की आंखें नम हैं और हर कोई सिंगर की मौत की वजह पूरी डिटेल के साथ जानना चाहता था. असम सरकार से भी मामले में कार्रवाई के बारे में सवाल-जवाब पूछे जा रहे हैं. अब मु्ख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने बड़ा बयान दिया है.

शनिवार (4 अक्टूबर) को सीएम सरमा ने एक कार्यक्रम में कहा, जुबिन गर्ग की मौत से जुड़ी जांच की जानकारी सिर्फ फेसबुक लाइव के जरिए देंगे. जिससे किसी भी तरह की गलतफहमी और अफवाहें न फैले. उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया को हर एक खुलासे के बारे में बताया जाएगा, जिससे सिंगर के फैंस तक भी सच पहुंचे.

फेसबुक से मिलेगी जानकारी

उन्होंने कहा कि कई मीडिया हाउस अपने टारगेट ऑडियंस के हिसाब के जुबिन गर्ग की जांच के बारे में जानकारी दे रहे हैं. जिसमें कई बात अभी साबित भी नहीं हुई हो भी बता रहे हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, इस तरीके से जनता में भ्रम फैलता है.

सीएम ने आगे कहा कि अगर गर्ग की मौत या उससे जुड़ी जांच पर कुछ कहना है, तो मैं वह फेसबुक लाइव में ही करूंगा. क्योंकि इस हालात में जनता से बातचीत सीधे होना चाहिए. मुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि जब मैं मीडिया को बोलता हूं, तो अक्सर कुछ क्लिप काटे या हटा दिए जाते हैं, जिससे अनावश्यक तनाव फैल सकता है.

सवालों के जवाब सिर्फ ऑनलाइन

उन्होंने कहा कि, वे पत्रकारों के हर सवाल को सुनेंगे, लेकिन जवाब केवल सोशल मीडिया पर ही देंगे. ताकी कोई मेरी बातों को तोड़-मरोड़कर कर पेश न कर सके. बता दे कि सीएम सरमा ने शुक्रवार को फेसबुक लाइव के जरिए जुबिन गर्ग की मौत की जांच के लिए एक न्यायिक आयोग बनाए जाने की घोषणा की.

जुबिन की पत्नी से मुलाकात

मुख्यमंत्री सरमा ने शाम को गुवाहाटी पहुंचकर जुबिन गर्ग की पत्नी गर्शना से मुलाकात की. इससे पहले दिन में, गर्शना ने दिवंगत सिंगर की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट पुलिस को लौटाते हुए कहा कि यह उनका निजी दस्तावेज नहीं है और इस पर निर्णय जांचकर्ता ही लें कि इसे सार्वजनिक करना चाहिए या नहीं. जुबिन गर्ग की मृत्यु 19 सितंबर को सिंगापुर के समुद्र में तैरते समय रहस्यमय परिस्थितियों में हो गई थी. अब इस मामले की जांच कर रही है.

असम न्‍यूज
अगला लेख