नशे की हालत में थे Zubeen Garg, लाइफ जैकेट पहनने से किया इनकार; सिंगापुर पुलिस ने कोर्ट में बताया सिंगर की कैसे गई जान

सिंगापुर में भारतीय सिंगर-सॉन्गराइटर जुबीन गर्ग की मौत को लेकर बड़ा खुलासा हुआ है. पुलिस ने कोरोनर कोर्ट को बताया कि हादसे के वक्त जुबीन गर्ग नशे की हालत में थे और उन्होंने लाइफ जैकेट पहनने से इनकार कर दिया था. निजी यॉट पार्टी के दौरान समुद्र में उतरने के बाद वह डूब गए. जांच में किसी साजिश या आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं.;

सिंगापुर में भारतीय गायक-गीतकार ज़ुबीन गर्ग की मौत को लेकर सामने आई आधिकारिक जानकारी ने पूरे मामले की तस्वीर साफ कर दी है. सिंगापुर पुलिस ने बुधवार को कोरोनर कोर्ट को बताया कि सितंबर 2025 में लाजरस आइलैंड के पास समुद्र में डूबने से ज़ुबीन गर्ग की मौत एक दुर्घटनात्मक हादसा थी और इसमें किसी तरह की साजिश या आपराधिक पहलू नहीं पाया गया.

पुलिस के अनुसार, 52 वर्षीय ज़ुबीन गर्ग एक निजी यॉट पार्टी में शामिल थे, जहां वह गंभीर रूप से नशे की हालत में थे. इसी दौरान वह बिना लाइफ जैकेट पहने समुद्र में उतर गए, जिसके बाद यह हादसा हुआ. जांच एजेंसियों ने साफ किया है कि मामले में फाउल प्ले (साजिश) के कोई सबूत नहीं मिले हैं.

लाजरस आइलैंड के पास हुआ हादसा

सिंगापुर पुलिस के मुताबिक, यह घटना 19 सितंबर 2025 को हुई. ज़ुबीन गर्ग उस समय एक निजी यॉट गैदरिंग में शामिल थे, जो लाजरस आइलैंड के आसपास समुद्र में आयोजित की गई थी. पार्टी के दौरान उन्होंने समुद्र में उतरने का फैसला किया, लेकिन सुरक्षा के लिहाज़ से जरूरी लाइफ जैकेट नहीं पहनी थी.

जांच में सामने आया नशे का स्तर

कोरोनर कोर्ट को दी गई जानकारी में पुलिस ने बताया कि जांच के दौरान यह स्पष्ट हुआ कि ज़ुबीन गर्ग उस वक्त बेहद नशे में थे. इसी कारण उनकी निर्णय लेने की क्षमता प्रभावित हुई और उन्होंने समुद्र में उतरने जैसा जोखिम भरा कदम उठाया. जांच एजेंसियों ने घटनास्थल, मेडिकल रिपोर्ट और प्रत्यक्षदर्शियों के बयानों के आधार पर यह निष्कर्ष निकाला कि यह पूरी घटना एक दुर्घटनात्मक डूबने (Accidental Drowning) का मामला है.

किसी साजिश या आपराधिक एंगल से इनकार

सिंगापुर पुलिस ने साफ शब्दों में कहा कि इस मामले में किसी तरह की हिंसा, धक्का देने या आपराधिक साजिश के संकेत नहीं मिले हैं. सभी सबूत इस बात की पुष्टि करते हैं कि यह हादसा था और इसमें किसी अन्य व्यक्ति की भूमिका नहीं पाई गई. ज़ुबीन गर्ग की मौत उस समय हुई जब वह नॉर्थ ईस्ट इंडिया फेस्टिवल, सिंगापुर में प्रस्तुति देने के लिए पहुंचे थे. यह कार्यक्रम उनकी मृत्यु के एक दिन बाद आयोजित होना था. उनके अचानक निधन से संगीत जगत और उनके प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई थी.

संगीत जगत में शोक की लहर

असम और पूर्वोत्तर भारत के सबसे लोकप्रिय गायकों में शुमार ज़ुबीन गर्ग के निधन की खबर ने पूरे देश को झकझोर दिया था. उनकी आवाज़, गीत लेखन और सांस्कृतिक योगदान को आज भी करोड़ों लोग याद करते हैं.

Similar News