क्रिकेट से सीखे सबक ने गढ़ा एक्टर राजदीप चौधरी का करियर, फिल्म A Teacher’s Gift पहुंची Tribeca Festival Lisboa

असम के सिलचर से लंदन तक का सफर तय करने वाले अभिनेता राजदीप चौधरी इन दिनों अपनी शॉर्ट फिल्म ए टीचर्स गिफ्ट को लेकर चर्चा में हैं, जिसे न्यूयॉर्क के त्रिबेका फिल्म फेस्टिवल और लिस्बोआ इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में चुना गया है. क्रिकेट से एक्टिंग की ओर बढ़े राजदीप ने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई है. यह फिल्म आर्तुर रिबेरो और एरिक ओलरेनशॉ के निर्देशन में बनी है। जल्द ही राजदीप एक बड़े चीन प्रोजेक्ट में भी नजर आएंगे.;

( Image Source:  Sora_ AI )

Rajdeep Choudhury Indian Actor in Portugal Film: असम के सिलचर से लंदन तक का सफर तय करने वाले अभिनेता, लेखक और क्रिकेटर राजदीप चौधरी इन दिनों अपनी नई फिल्म A Teacher’s Gift को लेकर सुर्खियों में हैं. फिल्म को प्रतिष्ठित Tribeca Festival Lisboa के लिए आधिकारिक तौर पर चुना गया है. यह फेस्टिवल 30 अक्टूबर से शुरू होगा. राजदीप बताते हैं कि उन्हें अभिनय और लेखन में विनम्रता और धैर्य क्रिकेट से मिला. उन्होंने कहा, “क्रिकेट ने मुझे सिखाया कि आप एक दिन असफल हो सकते हैं और अगले दिन सफल. टीमवर्क, अनुशासन और ईर्ष्या से निपटना मैंने इसी खेल से सीखा.”

क्रिकेट के मैदान पर राजदीप, शोएब अख्तर, वसीम जाफर और मोंटी पनेसर जैसे दिग्गजों के साथ खेल चुके हैं. 2024 में Middlesex क्लब की ओर से खेलते हुए उन्हें Premier League में 350+ रन बनाने पर Best Player of the Year चुना गया था.

फिल्म और किरदार

निर्देशक आर्तुर रिबेरो और प्रोड्यूसर एरिक ओलरेनशॉ की फिल्म A Teacher’s Gift में राजदीप रोहन, एक हिंदी शिक्षक की भूमिका निभा रहे हैं, जिसकी कक्षा में आत्मविश्वास के पीछे कई गहरे आयाम छिपे हैं. फिल्म में एंथनी कैल्फ, अंजलि पाटिल, ध्रुव सहगल और वरुण बुद्धदेव जैसे कलाकार भी शामिल हैं. भारत, यूके और पुर्तगाल में शूट की गई इस फिल्म में वियना और प्राग का संगीत और पुर्तगाली टेक्निकल टीम ने इसे ग्लोबल प्रोजेक्ट बना दिया है.

नए प्रोजेक्ट्स

राजदीप ने हाल ही में Zakir Hussain के साथ Second Chance की शूटिंग पूरी की है और जल्द ही अक्षरा हासन और सत्यजीत दुबे के साथ एक साइ-फाई प्रोजेक्ट में दिखेंगे. सबसे रोमांचक अनुभव उन्हें चीन में निर्देशक एंड्रयू लाउ के साथ काम करते हुए मिला, जहां उन्होंने ब्रिटिश एक्टर टोबी स्टीफेंस के साथ शूट किया.

जड़ें और प्रेरणा

सिलचर के प्रेमटोला में पले-बढ़े राजदीप की शुरुआती प्रेरणा उनकी दिवंगत मां रुबी चौधरी रहीं, जिन्होंने उन्हें संगीत और तबले से जोड़ा. आज भी उनकी तस्वीर राजदीप के हर सफर और सेट पर साथ रहती है. लंदन जाकर ड्रामा स्कूल जॉइन करने के बाद उन्हें 2018 में अरबाज़ खान की फिल्म से पहला ब्रेक मिला. इसके बाद Dangerous, Mister Mummy और IRah जैसी फिल्मों में वे नज़र आए. राजदीप चौधरी की यात्रा आज भी जारी है, जहां क्रिकेट का अनुशासन और अभिनय का जुनून मिलकर उनकी पहचान को और गढ़ रहे हैं. 

Similar News