Begin typing your search...

कांप उठा असम! मुझे लगा मैं मरने वाली हूं...भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल, देखिए पांच Video

असम में रविवार को 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी. भूकंप का केंद्र उदलगुरी जिले में था और झटके इतनी तेज़ थे कि उत्तर बंगाल और पड़ोसी भूटान तक महसूस किए गए. हालांकि अब तक किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों की घबराहट और डर सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है. आइए देखते हैं पांच Video.

कांप उठा असम! मुझे लगा मैं मरने वाली हूं...भूकंप से लोगों में दहशत का माहौल, देखिए पांच Video
X
( Image Source:  Social Media )
सागर द्विवेदी
By: सागर द्विवेदी

Updated on: 14 Sept 2025 9:05 PM IST

असम में रविवार को 5.8 की तीव्रता वाला भूकंप आया, जिसने स्थानीय लोगों में दहशत पैदा कर दी. भूकंप का केंद्र उदलगुरी जिले में था और झटके इतनी तेज़ थे कि उत्तर बंगाल और पड़ोसी भूटान तक महसूस किए गए. हालांकि अब तक किसी के घायल होने या जान-माल के नुकसान की सूचना नहीं मिली है, लेकिन स्थानीय लोगों की घबराहट और डर सोशल मीडिया पर साफ नजर आ रहा है. आइए देखते हैं पांच Video.

इसी के साथ असम से कई वीडियो भी सामने आ्ए है जिसमें देखा जा सकता है कि किस आज के इस भूकप ने किस प्रकार असम के लोगों की रूप कपा दी है. वहीं एक वीडियो में देखा जा सकता है कि विशाल मेगा मार्ट भूकंप के झटके से कुछ सीसे टूट गए है तो वहीं कुछ मकान भी गिर गए इसी के साथ एक सीसीटीवी कैमरे में देखा जा सकता है कुछ लड़के आपस में बात कर रहे थे अचानक भूकंप का इतना तेज झटका आया कि दुकान से भागकर तुरंत बाहर भाग गए.

आइए देखते हैं पांच वीडियो.

NB न्यूज ने भूकंप प्रभावित क्षेत्रों के लोगों से बातचीत की, जिसमें उन्होंने अपने डर और अनुभव साझा किए. गुवाहाटी की रहने वाली अनीता गोस्वामी ने कहा, 'ऐसा लग रहा था कि यह कभी रुकेगा ही नहीं. एक मिनट के लिए तो मुझे लगा कि मैं मरने वाली हूं.'

सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं

एक यूजर ने लिखा कि भूकंप काफी भयावह था और उनके पैर अभी तक कांप रहे हैं. दूसरे ने बताया, 'ऐसा लग रहा था कि छत ही हमारे सिर पर गिर पड़ेगी. सोशल मीडिया पर भूकंप की दहशत के वीडियो भी वायरल हो रहे हैं. इनमें कुछ दुकानों के शीशे टूटते हुए और मकानों के हिलते हुए दृश्य दिखाई दे रहे हैं.

अस्पताल में नर्सों की दिलेरी

एक अस्पताल का विजुअल साझा करते हुए एक शख्स ने बताया कि नगांव स्थित अस्पताल की दीवारें हिल रही थीं, लेकिन नीकू वार्ड में मौजूद दो नर्सों ने नवजात शिशुओं की सुरक्षा के लिए साहस दिखाया. भूकंप के दौरान दोनों नर्सों ने अपने फर्ज को निभाते हुए शिशुओं को सुरक्षित रखा.

असम सरकार और अधिकारियों की प्रतिक्रिया

असम के मुख्यमंत्री ने ट्वीट किया: "आज असम में 5.6 तीव्रता का भूकंप आया. भूकंप का केंद्र उदलगुरी के पास था. अब तक किसी भी बड़े नुकसान या जान-माल के नुकसान की कोई सूचना नहीं मिली है. हम स्थिति की सक्रिय रूप से निगरानी कर रहे हैं. अधिकारी बताते हैं कि भूकंप रविवार शाम 4:41 बजे आया और इसकी गहराई केवल 5 किलोमीटर थी. भूकंप के झटकों ने लोगों के घरों और दिमाग दोनों को हिला कर रख दिया.

नॉर्थ ईस्ट उच्च भूकंपीय क्षेत्र में आता है, जहां इस तरह के भूकंप अक्सर आते रहते हैं. इससे पहले 2 सितंबर को असम के सोनितपुर जिले में 3.5 तीव्रता का भूकंप दर्ज किया गया था.

असम न्‍यूज
अगला लेख