'सबूत पेश करें या इस्तीफा दें...', CM सरमा ने बच्चों की नागरिकता पर उठाए सवाल तो बोले कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई

असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर आरोप लगाया है कि उनके बच्चे भारतीय नागरिक नहीं हैं. सरमा ने गोगोई की पत्नी पर पाकिस्तान से वेतन लेने और गोगोई के 15 दिन के पाकिस्तान दौरे पर सवाल उठाए. इस पर गोगोई ने पलटवार करते हुए इन आरोपों को बेबुनियाद बताया और सरमा से सबूत पेश करने या इस्तीफा देने की चुनौती दी.;

By :  अच्‍युत कुमार द्विवेदी
Updated On : 3 May 2025 12:10 PM IST

Assam CM  Himanta Biswa Sarma Gaurav Gogoi: असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्वा सरमा ने  कांग्रेस सांसद गौरव गोगोई पर गंभीर आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके बेटे और बेटी भारतीय नागरिक नहीं हैं. सरमा ने यह भी कहा कि उनके पास इस बात के सबूत हैं और उन्होंने गोगोई के 15 दिनों के पाकिस्तान दौरे पर सवाल उठाए हैं. सीएम ने आरोप लगाया कि पाकिस्तान में कोई पर्यटन स्थल नहीं है. वहां केवल आतंकवादी अड्डे हैं. इसलिए यह जानना जरूरी है कि गोगोई वहां 15 दिनों तक क्या कर रहे थे.

इस विवाद के बीच, सरमा ने यह भी आरोप लगाया कि गोगोई की पत्नी पाकिस्तान स्थित एक एनजीओ से वेतन प्राप्त करती हैं, जबकि वह भारत में रह रही हैं. उन्होंने गोगोई के परिवार की नागरिकता और उनकी पत्नी के वेतन स्रोत पर सवाल उठाए हैं.

'आरोप साबित न होने पर क्या सरमा इस्तीफा देंगे'

गौरव गोगोई ने इन आरोपों का जवाब देते हुए सोशल मीडिया पर मुख्यमंत्री से पूछा है कि क्या वे इन आरोपों को साबित न कर पाने पर इस्तीफा देंगे. उन्होंने सरमा से उनके अपने परिवार के बारे में भी सवाल किए हैं और राज्य में कोयला माफिया से जुड़े मामलों पर कार्रवाई की मांग की है.

'सितंबर से पहले सार्वजनिक किए जाएंगे सबूत'

यह विवाद असम में पंचायत चुनावों के दौरान सामने आया है, जिससे राज्य की राजनीतिक स्थिति और भी तनावपूर्ण हो गई है. सरमा ने कहा है कि गोगोई के पाकिस्तान और नेपाल दौरे से संबंधित सबूत सितंबर से पहले सार्वजनिक किए जाएंगे. उन्होंने कहा कि प्रियंका गांधी के पति रॉबर्ट वाड्रा और गौरव गोगोई को भारत से ज्यादा पाकिस्तान की चिंता रहती है.

Similar News