Begin typing your search...

पहले चरण का प्रचार थमा, 14 जिलों में 2 मई को वोटिंग; NDA को बड़ी बढ़त, कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत

Assam Panchayat Elections 2025: शुक्रवार 2 मई को असम के 14 जिलों में पंचायत चुनाव के लिए वोटिंग होनी है. इससे पहले से तैयारी की जा चुकी है. पोलिंग बूथ पर सुरक्षाबलों की ड्यूटी लगाई गई है, जिससे मतदाता को किसी तरह की परेशानी न हो. मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा. वहीं वोटों की गिनती दोनों चरणों के लिए 11 मई को एक साथ होगी.

पहले चरण का प्रचार थमा, 14 जिलों में 2 मई को वोटिंग; NDA को बड़ी बढ़त, कांग्रेस ने भी झोंकी ताकत
X

Assam Panchayat Elections: असम में पंचायत चुनाव का रंग चढ़ चुका है. पहले चरण के लिए 14 जिलों में प्रचार का शोर बुधवार शाम थम गया, जहां 2 मई को वोटिंग होगी. इसमें तिनसुकिया, डिब्रूगढ़, शिवसागर, माजुली और जोरहाट जैसे अहम जिले शामिल हैं.

चुनाव के इस पहले पड़ाव में NDA और कांग्रेस के बीच सीधी टक्कर मानी जा रही है. जहां मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व शर्मा, केंद्रीय मंत्री सर्बानंद सोनोवाल और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप सैकिया ने पूरी ताकत झोंक दी, वहीं कांग्रेस की ओर से गौरव गोगोई, भूपेन बोरा, प्रद्युत बोरदोलोई और रकीबुल हुसैन ने मोर्चा संभाला.

27 जिलों में दो चरणों में मतदान, 11 मई को नतीजे

राज्य में परिसीमन के बाद पहली बार 27 जिलों में दो चरणों में पंचायत चुनाव हो रहे हैं. पहला चरण 2 मई को जबकि दूसरे चरण का मतदान 7 मई को होगा. मतदान सुबह 7:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक चलेगा. वहीं वोटों की गिनती दोनों चरणों के लिए 11 मई को एक साथ होगी. अगर किसी मतदान केंद्र पर पुनर्मतदान की जरूरत पड़ी तो पहले चरण के लिए 4 मई और दूसरे के लिए 9 मई को इसे संपन्‍न कराया जाएगा.

किसके पास कितनी सीटें? NDA को निर्विरोध बढ़त

अब तक के आंकड़े NDA के पक्ष में भारी झुकाव दिखा रहे हैं

348 उम्मीदवार पहले ही निर्विरोध चुन लिए गए

इनमें 325 सीटें NDA के खाते में गईं

BJP: 35 जिला परिषद + 259 आंचलिक परिषद

AGP: 2 जिला परिषद + 29 आंचलिक परिषद

विपक्ष भी कुछ जगहों पर सक्रिय रहा

निर्दलीय: 15 आंचलिक परिषद सीटें

कांग्रेस: 9 सीट

AIUDF: 1 सीट

दूसरे चरण में कहां-कहां होगा मतदान?

7 मई को इन 13 जिलों में वोट डाले जाएंगे: धुबरी, दक्षिण सलमारा, मनकचर, गोलपारा, बोंगाईगांव, बारपेटा, बजाली, नलबाड़ी, कामरूप, कामरूप (मेट्रो), होजई, नगांव, मोरीगांव, दरांग.

असम के 7 जिले छठी अनुसूची के अंतर्गत आते हैं, जहां पंचायत की जगह स्वायत्त परिषदों के चुनाव होते हैं.

कितने मतदाता? कितने केंद्र?

कुल मतदाता: 1,80,36,682

पुरुष: 90,71,264

महिलाएं: 89,65,010

अन्य: 408

कुल मतदान केंद्र: 25,007

असम न्‍यूज
अगला लेख