इस्लामाबाद में बिताए 15 दिन, पत्नी को पाकिस्तान से... कौन है वह कांग्रेस MP, जिस पर CM सरमा ने लगाया गंभीर आरोप?
असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने एक बड़ा दावा करते हुए आरोप लगाया है कि कांग्रेस के एक सांसद ने सरकार को बिना सूचना दिए पाकिस्तान की यात्रा की और इस्लामाबाद में 15 दिन बिताए. सरमा के मुताबिक, इस सांसद की पत्नी को भी तीन वर्षों तक पाकिस्तान के एक संगठन से वेतन मिलता रहा. उन्होंने बताया कि इस मामले की जांच चल रही है और आगामी महीनों में सांसद और उनके परिवार से पूछताछ की जाएगी.

Assam CM Himanta Biswa Sarma big claim: असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने हाल ही में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कांग्रेस पार्टी के एक सांसद पर गंभीर आरोप लगाए हैं, जिससे राजनीतिक हलकों में हलचल मच गई है. सीएम सरमा के मुताबिक, असम से कांग्रेस के एक सांसद ने भारत सरकार या राज्य सरकार को सूचित किए बिना पाकिस्तान की यात्रा की. हालांकि, यह सांसद कौन है, इसका खुलासा उन्होंने नहीं किया.
सीएम सरमा ने बताया कि कांग्रेस सांसद की यह यात्रा अटारी बॉर्डर के माध्यम से की गई. सांसद ने इस्लामाबाद में 15 दिन बिताए. इस यात्रा के बारे में किसी भी सरकारी एजेंसी को जानकारी नहीं दी गई, जो सुरक्षा के दृष्टिकोण से चिंता का विषय है. उन्होंने कहा कि मैं किसी का नाम नहीं ले रहा, लेकिन मामले की जांच एसआईटी कर रही है.
'पत्नी को पाकिस्तान से मिला वेतन'
मुख्यमंत्री ने यह भी दावा किया कि सांसद की पत्नी, जो दिल्ली में कार्यरत थीं, उन्हें तीन वर्षों तक पाकिस्तान के एक संगठन से वेतन प्राप्त होता रहा. उन्होंने कहा कि इस संबंध में जांच की गई है और संबंधित संगठन के कर्मचारियों से पूछताछ की गई है, जिन्होंने इस बात की पुष्टि की है.
SIT कर रही मामले की जांच
मुख्यमंत्री सरमा ने बताया कि इस मामले की जांच एक विशेष जांच दल (SIT) द्वारा की जा रही है. उन्होंने कहा कि जून या जुलाई में सांसद और उनके परिवार से पूछताछ की जाएगी और सितंबर तक एक विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत की जाएगी.
'हमने सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है'
सीएम सरमा ने कहा कि हम बांग्लादेश और पाकिस्तान के बीच हाल ही में हुई नजदीकियों को लेकर भी चिंतित हैं. इसलिए हमने अपनी सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया है कि वे सीमा पार जो कुछ भी हो रहा है, उस पर नजर रखें और सतर्क रहें.
पहलगाम में 22 अप्रैल को हुआ आतंकी हमला
बता दें कि सीएम सरमा का यह दावा जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए घातक आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच आया है, जिसमें 26 नागरिक मारे गए. इनमें अधिकतर पर्यटक थे. फिलहाल, सरमा के बयान के बाद असम का सियासी पारा चढ़ा हुआ है.