सिंधु हमारी थी हमारी ही रहेगी... बिलावल भुट्टो के 'खून और पानी' वाले बयान पर हिमंत बिस्वा का करारा जवाब

सरमा ने यह भी जोर दिया कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. सिंधु नदी विवाद पर भी सरमा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, 'सिंधु नदी का पानी हमारा है और रहेगा बिना किसी चुनौती के, हमेशा के लिए.';

Edited By :  रूपाली राय
Updated On :

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने शनिवार को पाकिस्तानी नेता बिलावल भुट्टो जरदारी पर कड़ा हमला बोला। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए भीषण आतंकी हमले के बाद सरमा ने स्पष्ट शब्दों में कहा कि भारत अब निर्णायक बदला लेने से पीछे नहीं हटेगा. उन्होंने कहा, 'प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत आतंकवाद को जड़ से खत्म करेगा और जहां कहीं भी आतंक का ढांचा मौजूद है, उसे मिटा देगा.'

सरमा ने सोशल मीडिया मंच एक्स हैंडल पर बिलावल भुट्टो जरदारी का सुक्कुर में दिया गया भाषण शेयर करते हुए लिखा, 'पाकिस्तान ने लंबे समय से विश्वासघात की परंपरा निभाई है. उसी देश ने बिलावल के दादा और मां को भी मौत के घाट उतारा था. दुख की बात है कि आज उनका अयोग्य बेटा उन्हीं बलिदानों का अपमान कर रहा है.' उन्होंने दो टूक कहा, 'भारत की गरिमा और नागरिकों की सुरक्षा के लिए हमारी प्रतिक्रिया निर्णायक होगी. हमें रोकने वाला कोई नहीं.'

बिलावल भुट्टो का भड़काऊ बयान 

सरमा ने यह भी जोर दिया कि भारत की राष्ट्रीय सुरक्षा पर कोई समझौता नहीं किया जा सकता. सिंधु नदी विवाद पर भी सरमा ने कड़ा रुख अपनाते हुए कहा, 'सिंधु नदी का पानी हमारा है और रहेगा बिना किसी चुनौती के, हमेशा के लिए.' दरअसल, बिलावल भुट्टो जरदारी ने सिंधु नदी को पाकिस्तान का बताते हुए एक भड़काऊ बयान दिया था. उन्होंने कहा था, 'मैं सिंधु नदी के किनारे खड़े होकर भारत को बताना चाहता हूं कि सिंधु हमारी थी, है और रहेगी चाहे इसमें पानी बहे या खून.'

बंद किया गया पानी 

गौरतलब है कि हाल ही में पहलगाम के बैसरन क्षेत्र में आतंकवादियों द्वारा किए गए हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान गई, जिनमें ज्यादातर पर्यटक थे. इस हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव चरम पर पहुंच गया है. भारत ने न सिर्फ सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया है, बल्कि अटारी सीमा पर मिला हुआ चेक पोस्ट को भी बंद कर दिया है और पाकिस्तान के उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या में कटौती की घोषणा की है. 

Similar News