गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए Jaspreet Singh, नोटिस के बाद भी क्यों गायब है Apoorva Makhija?

Guwahati Police Action On Apoorva-Jaspreet: गुवाहाटी पुलिस ने कॉमेडियन जसप्रीत सिंह को समन भेजा था, जिसके बाद वह शनिवार को क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी के सामने पेश हुए और अपना बयान दर्ज कराया. हालांकि अपूर्वा मखीजा को अब तक पुलिस के सामने पेश नहीं हुईं. अगर वह पुलिस के सामने नहीं पेश हुई तो उनके खिलाफ कार्रवाई हो सकती है.;

( Image Source:  lifeofpaaji, the.rebel.kid, )

Guwahati Police Action On Apoorva-Jaspreet: समय रैना के शो इंडियाज गॉट लेटेंट में कॉमेडियंस की भद्दी टिप्पणी की वजह से काफी हंगामा देखने को मिला. शो में बतौर जज शामिल अपूर्वा मखीजा और जसप्रीत सिंह की मुश्किलें बढ़ने वाली हैं. असम पुलिस ने दोनों को समन भेजा है. अपूर्वा को पहले ही नोटिस भेजा था अब सिंह की भी बारी आ गई.

शनिवार को कॉमेडियन गुवाहाटी पुलिस क्राइम ब्रांच के जांच अधिकारी के सामने पेश हुए. उन पर आरोप है कि वह ऑनलाइन अश्लील कंटेंट को प्रमोट करते हैं. जसप्रीत ने क्राइम ब्रांच के सवालों के जवाब दिए. हालांकि अभी तक अपूर्वा पुलिस के सामने नहीं पहुंची हैं.

पहले ये कॉमेडिन हुए थे पेश

जसप्रीत सिंह से पहले 5 अप्रैल को यूट्यूबर समय रैना गुवाहाटी पुलिस के सामने पूछताछ के लिए पेश हुए थे. पुलिस का कहना है कि रणवीर और अपूर्वा को दोबारा समन भेजा गया है, क्योंकि उन्होंने पहले ईमेल के जरिए बताया था कि वे देश से बाहर हैं. इस केस में जिन लोगों का नाम आया है, उनमें से अब तक सिर्फ अपूर्वा मखीजा ही पुलिस के सामने पेश नहीं हुई है. अगर अपूर्वा मखीजा समन का जवाब नहीं देतीं तो पुलिस आगे की कार्रवाई कर सकती है.

कहां है अपूर्वा?

 गुवाहाटी पुलिस के समन भेजने के बाद भी अपूर्वा मखीजा अब तक पेश नहीं हुई है. इस विवाद के बाद वह सोशल मीडिया से गायब हो गई थी, लेकिन अब कमबैक कर लिया है. उसने बताया कि इस कंट्रोवर्सी के बाद लगातार मुझे रेप और जान से मारने की धमकी मिली. वह सबके सामने रो पड़ी और लोगों से सपोर्ट करने की अपील करने लगी.

क्या था विवाद?

समय रैना के शो में अश्लील सवाल पूछे जाने की वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुई, जिसमें ये सभी बतौर जज शामिल हुए थे. उन पर यह आरोप है कि उन्होंने ऑनलाइन शो के दौरान अश्लील और आपत्तिजनक बातें कीं, जिससे सार्वजनिक शालीनता और नैतिकता को ठेस पहुंची.

गुवाहाटी पुलिस ने समय रैना, रणवीर इलाहाबादिया, आशीष चंचलानी, जसप्रीत सिंह, अपूर्वा मखीजा और कुछ अन्य के खिलाफ केस दर्ज किया है. ये मामला भारतीय न्याय संहिता (BNS), आईटी एक्ट, 1952 के सिनेमा एक्ट और 1986 के महिलाओं के अशोभनीय चित्रण (प्रतिबंध) कानून के तहत दर्ज किया गया है. बता दें कि रणवीर इलाहाबादिया इससे पहले 7 मार्च को गुवाहाटी पुलिस के सामने पेश हुए थे, जहां उनसे करीब चार घंटे तक पूछताछ की गई थी.

Similar News