Begin typing your search...

असम राभा हसोंग स्वायत्त परिषद चुनाव में NDA की शानदार जीत, 36 में से 33 सीटों पर कब्जा

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा की राभा हसोंग स्वायत्त परिषद चुनावों में जीत पर लोगों का शुक्रिया अदा किया. जहां एनडीए 36 में से 33 सीट विजय रही.

असम राभा हसोंग स्वायत्त परिषद चुनाव में NDA की शानदार जीत, 36 में से 33 सीटों पर कब्जा
X
( Image Source:  ANI )
हेमा पंत
Edited By: हेमा पंत

Updated on: 5 April 2025 9:52 AM IST

असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा ने भाजपा की राभा हसोंग स्वायत्त परिषद चुनावों में जीत पर लोगों का शुक्रिया अदा किया. जहां एनडीए 36 में से 33 सीट विजय रही.

वहीं, कांग्रेस आदिवासी परिषद की सिर्फ एक सीट जीती. भाजपा ने 6 सीटें जीतीं, जबकि उसकी सहयोगी पार्टी राभा हसोंग जौथो संग्राम समिति ने 27 सीटें जीतीं और 2 निर्दलीय उम्मीदवारों ने चुनाव जीता.

असम में एक और भगवा लहर

इस जीत पर हिमंत बिस्वा सरमा ने एक्स पर पोस्ट कर कहा ' असम में एक और भगवा लहर! माननीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की कल्याणकारी नीतियों, विशेष रूप से स्वदेशी समुदायों का समर्थन करने और एक स्वर में बोलने के लिए राभा हसोंग स्वायत्त परिषद के लोगों का हार्दिक आभार. एनडीए ने 33/36 सीटें जीती हैं.

जेपी नड्डा ने भी दी बधाई

जेपी नड्डा ने भी इस जीत पर पार्टी के कार्यकर्ताओं को धन्यवाद कहा है. उन्होंने एक्स पर पोस्ट किया. 'असम में राभा हसोंग स्वायत्त परिषद (आरएचएसी) के चुनावों में भारी जीत पर एनडीए सहयोगियों को मेरी हार्दिक बधाई. यह जनादेश माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के शासन और दृष्टिकोण में लोगों के विश्वास को दर्शाता है, जिनके नेतृत्व ने पूरे राज्य में सार्थक बदलाव और विकास की शुरुआत की है. मैं राभा हसोंग के लोगों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त करता हूं और इस जीत को संभव बनाने वाले बीजेपी के असम कार्यकर्ताओं के अथक प्रयासों की सराहना करता हूं.'

2 चरण में होंगे मतदान

2 अप्रैल को असम राज्य चुनाव आयोग ने राज्य में पंचायत चुनाव के कार्यक्रम का एलान किया था. यह 27 जिलों में दो चरणों में किया जाना है. पहले चरण का मतदान 2 मई को 14 जिलों में होगा, जबकि दूसरे चरण का मतदान 7 मई को शेष 13 जिलों में आयोजित किया जाएगा, जिसकी गिनती 11 मई को की जाएगी.

हिमंत बिस्वा सरमा
अगला लेख