बढ़ रहा काजीरंगा नेशनल पार्क घूमने का क्रेज, 10 सालो में टूरिस्ट की संख्या में आया चार गुना उछाल
काजीरंगा नेशनल पार्क ब्रह्मपुत्र नदी के बाढ़ के मैदानों में फैले इसके जंगल, आर्द्रभूमि और घास के मैदान बाघों, हाथियों और भारतीय एक सींग वाले गैंडों की दुनिया की सबसे बड़ी आबादी का घर हैं.

पार्क अथॉरिटी के मुताबिक, काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में देश-विदेश से आने वाले टूरिस्ट की संख्या पिछले 10 सालों में चार गुना बढ़ी है. 2024-2025 के टूरिस्ट सीजन के दौरान लगभग 4,06,564 लोग काजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व घूमने आए और जीप के साथ-साथ हाथी सफारी का भी आनंद लिया है. इनमें 3 लाख से ज्यादा भारतीय पर्यटक और 17,693 विदेशी पर्यटक थे.
यह अथॉरिटी सीजन के दौरान 10,90,89,389 रुपये का रेवेन्यू जनरेट कर सकता है. पार्क अथॉरिटी की ऑफिशियल रिलीज के अनुसार, साल 2023-2024 के पर्यटन सीजन में कुल 327,493 पर्यटक पार्क में आए, जिनमें से 313,574 भारतीय और 13,919 विदेशी थे. इसी पीरियड के दौरान टोटल रेवेन्यू 8,81,84,161 रुपये था.
पीएम मोदी भी जा चुके हैं काजीरंगा
भूटान नरेश जिग्मे खेसर नामग्याल वांगचुक के अलावा कई हाई-प्रोफाइल लोगों ने काजीरंगा का दौर किया. इतना ही नहीं, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और पूर्व राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद भी इस खूबसूरती से रूबरू हो चुके हैं. इसके कारण यहां घूमने वाले लोगों की संख्या में उछाल आया है.
बढ़ाई गई एक्टीविटीज
उकाजीरंगा नेशनल पार्क और टाइगर रिजर्व में कई टूरिज्म और नेचर से जुड़ी एक्टीविटीज शुरू की. इनमें बर्ड वॉचिंग, सफारी और विश्वनाथ में नाव सफारी शामिल हैं. सूत्रों ने बताया कि काजीरंगा आने वाले विदेशी पर्यटकों की संख्या में 4.5% की वृद्धि हुई है.