Indigo फ्लाइट में थप्पड़-कांड के बाद मचा हड़कंप, कोलकाता से लापता शख्स 800 किमी दूर इस जगह पर मिला
हाल ही में एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें फ्लाइट में बैठे एक शख्स को दूसरे यात्री ने थप्पड़ मारा. दरअसल शख्स को पैनिक अटैक आया था, जहां फ्लाइट अटेंडेंट उनकी मदद कर रही थी, तभी यह घटना हुई. इसके बाद कोलकाता में इमरजेंसी लैडिंग करवाई गई, जहां अब पीड़ित शख्स कोलकाता से 800 किमी दूर मिला.;
मुंबई से सिलचर जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E138 एक आम उड़ान की तरह शुरू हुई थी. लेकिन आसमान में उड़ती इस फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ, जिससे हर कोई चौंक गया. फ्लाइट में बैठे 32 साल के हुसैन अहमद मजूमदार को अचानक पैनिक अटैक आ गया.
जहां एक ओर फ्लाइट अटेंडेंट शख्स की मदद कर रही थी. वहीं, अचानक से एक दूसरी पैसेंजर हफीजुल रहमान ने हुसैन को संभालने की बजाय उसने उसे थप्पड़ मारना शुरू कर दिया. ये घटना फ्लाइट में बैठे किसी यात्री ने कैमरे में कैद कर ली और वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद पीड़ित कोलकाता उतरा, लेकिन वह 800 किमी दूर एक स्टेशन पर मिला.
कोलकाता में उतरा, फिर गायब
फ्लाइट की इमरजेंसी लैंडिंग कोलकाता में कराई गई. यहां पर पुलिस ने रहमान को हिरासत में लिया, लेकिन पूछताछ के बाद उसे छोड़ दिया गया. दूसरी ओर, हुसैन एयरपोर्ट से बाहर निकल गया और अचानक गायब हो गया. उसे सिलचर जाना था, लेकिन वह वहां कभी नहीं पहुंचा.
800 किलोमीटर दूर मिला शख्स
जब हुसैन सिलचर एयरपोर्ट पर नहीं पहुंचा, तो उसके परिवार वालों की चिंता बढ़ गई. कई घंटों की छानबीन और लोकेशन ट्रैकिंग के बाद पुलिस को हुसैन असम के बारपेटा रेलवे स्टेशन पर मिला, जो कि सिलचर से करीब 800 किलोमीटर दूर है. पुलिस के अनुसार, हुसैन कोलकाता एयरपोर्ट से ही भाग निकला था. मानसिक स्थिति अस्थिर होने की वजह से उन्होंने ट्रेन पकड़ ली, लेकिन कहां जाना है, इसका खुद उसे भी अंदाज़ा नहीं था.
हुसैन के परिवार ने की न्याय की मांग
हुसैन के परिवार ने इस मामले में कहा है कि हमें न्याय चाहिए. पीड़ित की पत्नी ने सूफियाना बेगम ने रोते हुए न्यूज चैनल से कहा कि 'मुझे इंसाफ चाहिए. वह लाचार है, हम लाचार हैं. कृपया हमारी मदद करें.'
मारपीट करने वाला यात्री अब बैन
फ्लाइट में हिंसा दिखाने वाले हफीजुल रहमान पर अब कार्रवाई हो चुकी है. इंडिगो एयरलाइंस ने उसे ब्लैकलिस्ट कर दिया है. अब रहमान किसी भी इंडिगो फ्लाइट में सफर नहीं कर सकेगा.